शिक्षा और संवेदना: प्राचार्य मिश्रा ने भाई की स्मृति में स्कूली बच्चों को दिया 'न्योता भोज'
शिक्षा और संवेदना: प्राचार्य मिश्रा ने भाई की स्मृति में स्कूली बच्चों को दिया 'न्योता भोज'
आरंग
प्राचार्य माणिक लाल मिश्रा ने अपने दिवंगत छोटे भाई एडवोकेट स्व घनश्याम मिश्रा की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए एक मार्मिक और प्रेरणादायक पहल की , उन्होंने पीएमश्री शासकीय वीरांगना अवंती बाई प्राथमिक विद्यालय के 83 विद्यार्थियों को 'न्योता भोज' दिया।
यह कार्यक्रम सिर्फ एक भोजन समारोह नहीं, बल्कि दिवंगत भाई के प्रति स्नेह और बच्चों को शिक्षित करने के संकल्प का संगम बन गया।
इस विशेष भोज में बच्चों को खीर, पूड़ी, और मीठा जैसे पारंपरिक और स्वादिष्ट व्यंजन प्रेम पूर्वक परोसे गए।
प्राचार्य मिश्रा ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए खूब मन लगाकर पढ़ने और हमेशा अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि उनका भाई भी शिक्षा के महत्व को समझता था और यही सच्ची श्रद्धांजलि है।
इस भावुक और प्रेरणादायी अवसर पर पुत्र अर्पित मिश्रा,भतीजा निखिल मिश्रा एवं पारिवारिक गण के अलावा विद्यालय से प्रधान पाठक अनुसुइया साहू, शिक्षिक गण पूर्णिमा साहू, ऋषि पटेल, लोमेश्वरी चंद्राकर, अंजलीना पीटर ,बलदाऊ प्रसाद देवांगन और मध्याह्न भोजन स्व सहायता समूह के सदस्य शामिल रहे।

