*एनसीसी डे भव्य आयोजन, मनमोहक परेड, ड्रिल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम*
*एनसीसी डे भव्य आयोजन, मनमोहक परेड, ड्रिल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम*
राजिम
27 छत्तीसगढ़ बटालियन एन सी सी रायपुर के कमान अधिकारी कर्नल सौरभ कुमार एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्नल सुभाष महतो के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में 77वां एनसीसी दिवस दिनांक 26 नवंबर को शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया। उपरोक्त जानकारी देते हुए एन सी सी अधिकारी सागर शर्मा ने बताया कि इस भव्य आयोजन में महाविद्यालय, शासकीय रामबिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एवं पी एम श्री हरिहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयापारा के एनसीसी इकाइयों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ एनसीसी ध्वज को फहराकर सलामी देकर मुख्य अतिथि सविता मिश्रा प्राचार्य शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय, विशिष्ट अतिथि संजय एक्का प्राचार्य रामबिशाल पाण्डेय सेजेस राजिम एवं फाखरा खानम दानी प्राचार्य पी एम श्री हरिहर सेजेस नवापारा के विशेष आतिथ्य में हुआ।
अतिथियों का स्वागत में तीनों संस्था के एनसीसी कैडेट्स द्वारा मनमोहक गार्ड ऑफ ऑनर,परेड एवं मंच पर सलामी प्रस्तुत किया गया। जिसमे 350 के करीब छात्र सैनिक शामिल रहे। इस कार्यक्रम में को सफल बनाने शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय राजिम के एनसीसी अधिकारी कैप्टन डी के धुर्वा , सेकंड ऑफिसर सागर शर्मा एनसीसी अधिकारी सेजेस राजिम एवं हरिहर सेजेस नवापारा के एनसीसी अधिकारी थर्ड ऑफिसर तोषराम ध्रुव लगे रहे जिनके साथ छात्र सैनिक में परेड कमांडर सीनियर अंडर आफिसर रितेश पाटकर, प्लाटून 1 के प्लाटून कमांडर जूनियर अंडर आफिसर कमल नारायण, प्लाटून 2 के प्लाटून कमांडर जूनियर अंडर आफिसर नूतन देवांगन, प्लाटून 3 के प्लाटून कमांडर सार्जेंट राधिका साहू, प्लाटून 4 के प्लाटून कमांडर सार्जेंट आर्यन साहू आदि शामिल रहे। उक्त गरिमामय कार्यक्रम में एनसीसी कैडेटों ने आकर्षक मार्चपास्ट कर अतिथियों को सलामी दी। वहीं शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय के कैडेटों द्वारा हथियार के साथ शानदार ड्रिल की गई कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्राचार्य सविता मिश्रा ने इसे महाविद्यालय और समस्त छात्र सैनिकों के लिए गौरव का क्षण बताया। उन्होंने एनसीसी कैडेटों की मार्च पास्ट, ड्रिल सहित एकता व अनुशासन की जमकर तारीफ की। कैप्टन दुष्यंत ध्रुवा ने कहा कि एनसीसी से छात्र केवल एक अच्छा नागरिक ही नहीं वरन सेना, पुलिस व अन्य सेवाओं मे अपनी सेवा प्रदान कर सकते हैं. एनसीसी से जुड़कर कैडेट सर्टिफिकेट प्राप्त करते हैं, साथ ही विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग लेकर आपात स्थिति मे सेना की मदद के लिए तैयार रहते हैं। एनसीसी सेकंड ऑफिसर सागर शर्मा ने मंचासीन अतिथियों के कहने पर एनसीसी पर लिखी अपनी कविता सुनाकर छात्र सैनिकों एवं दर्शकों में जोश भर दिया। आयोजन में विशेष अतिथि के तौर पर वन विभाग के एसडीओ विकास चंद्राकर द्वारा छात्र सैनिकों को संबोधित कर 150 से अधिक पौधे वितरित किए गये और प्रत्येक छात्र सैनिकों को अपने आसपास इसका रोपण करने का आह्वान किया गया। एसडीओ द्वारा पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम को छात्र सैनिकों द्वारा सहर्ष स्वीकार किया गया। इसके बाद कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर माहौल देशभक्तिमय बना दिया। कैडेट्स द्वारा छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य, आदिवासी लोकनृत्य एवं देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति ने भी मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत,नृत्य का आयोजन एवम पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय के पूर्व कैडेट रियाज खान ने किया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा ने किया एवं एनसीसी गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में कैप्टन दुष्यंत ध्रुवा, एस ओ सागर शर्मा, टीओ तोषराम ध्रुव, पूर्व छात्र सैनिक सीनियर अंदर ऑफिसर टोकेश यादव, सीनियर अंडर आफिसर महेंद्र निषाद, पूर्व जुनियर अंडर आफिसर ईश्वर आडिल, किशोर यादव, सहित अन्य एनसीसी कैडेटों का सराहनीय योगदान रहा।कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स के अलावा महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक एवं कर्मचारी आदि शामिल रहे तथा अन्य छात्र छात्राओं ने भी कार्यक्रम का आनंद उठाया।



