आंचलिक खबर
आंचलिक खबरे
खौली विद्यालय में हुआ न्योता भोज
मंगलवार, 4 नवंबर 2025
Edit
खौली विद्यालय में हुआ न्योता भोज
आरंग
शासकीय उच्च प्राथमिक शाला खौली संकुल खौली में आओ खुशियाँ बाँटे हम प्रोजेक्ट के अंतर्गत शिक्षिका सपना बड़ोनिया द्वारा न्योता भोजन का आयोजन किया गया एवं 107 विद्यार्थियों ने भोजन मंत्र पढ़कर खुशी के साथ नमकीन मिठाई चना एवं केले फल का आनंद लिया उक्त कार्यक्रम में सरपंच खौली राजकुमार टंडन, पंच यशवंत साहू ,संकुल प्राचार्य सुनीता वर्मा, संकुल समन्वयक उगेश साहू,प्रधान पाठक सरिता तिवारी, शिक्षिकाएं रश्मि पांडे,विनीता देव आदि की उपस्थिति रही।
Previous article
Next article

