शिक्षिका ने मनाई बेटे की CGPSC सफलता: बच्चों को खिलाया ‘खुशियां बांटे हम’ न्योता भोज!
शिक्षिका ने मनाई बेटे की CGPSC सफलता: बच्चों को खिलाया ‘खुशियां बांटे हम’ न्योता भोज!
पुत्र के पीएससी चयन की खुशी में हुआ न्योता भोज
आरंग
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रीवा की शिक्षिका श्रीमती रमा नाग के घर खुशियों की लहर दौड़ गई जब उनके होनहार बेटे, वैभव नाग, का चयन प्रतिष्ठित CGPSC (छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) उपसंचालक, समाज सेवा पद पर हुआ । इस गौरवपूर्ण उपलब्धि का जश्न श्रीमती रमा नाग ने बड़े ही अनूठे और हृदयस्पर्शी ढंग से मनाया।
बेटे की सफलता के इस शानदार अवसर पर, उन्होंने स्कूल के प्यारे बच्चों के लिए एक विशेष 'आंशिक न्योता भोज - आओ खुशियां बांटे हम' का आयोजन किया।
शिक्षिका रमा ने ने स्वयं अपने हाथों से बच्चों को उनकी मनपसंद चीज़ें समोसा,गुलाबजामुन,केला परोसा
बच्चों ने बड़े उत्साह और आनंद के साथ इस भोग का स्वाद लिया।
ज्ञात हो कि वैभव नाग कॉलेज प्रोफेसर पी.के. नाग के सुपुत्र हैं और वह शुरू से ही अत्यंत मेधावी छात्र रहे हैं। उनकी यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत, लगन और उनके माता-पिता द्वारा दिए गए बेहतरीन संस्कारों का परिणाम है।
इस अवसर पर प्रधान पाठक शैलेन्द्र शुक्ला,शिक्षक गण ऋतु ध्रुव,जितेंद्र देवांगन सहित मध्यान रसोइया दुर्गा कन्नौजे ,जानकी देवांगन,कीर्ति देवांगन की सहभागिता रही।

