पुत्र के पीएससी चयन पर बच्चों को न्यौता भोज
पुत्र के पीएससी चयन पर बच्चों को न्यौता भोज
आरंग
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रीवा में कार्यरत श्रीमती रमा नाग शिक्षक एल बी ने अपने पुत्र चि. वैभव नाग के पीएससी में उपसंचालक समाज सेवा के पद पर चयनित होने के उपलक्ष्य में आज दिनांक 25-11-2025 को शाला के बच्चों को आंशिक न्यौता भोज दिया गया ।मध्यान्ह भोजन में बच्चों में भोजन के साथ केला गुलाब जामुन और समोसा परोसा गया। ज्ञात हो कि वैभव के पिता श्री पी.के.नाग भी स्थानीय बद्रीप्रसाद कला वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय में लंबे समय तक राजनीति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक के रूप में अपनी सेवा दिए है। श्रीमती नाग को इस आयोजन एवं बेटे की सफलता के लिए शाला के प्रधानपाठक श्री शैलेन्द्र कुमार शुक्ला शिक्षक ऋतु ध्रुव, जितेन्द्र देवांगन ने बधाई देते हुए आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किए। शाला परिवार वैभव के उज्जवल भविष्य की कामना करता है। इस अवसर पर सभी बच्चों के साथ रसोइया दुर्गा कन्नौजे ,जानकी देवांगन कीर्ति देवांगन भी उपस्थित रही

