विश्व दिव्यांगता दिवस 2025सक्षम दिव्यांग आवासीय विद्यालय राजिम, विविध कार्यक्रम, पहुँचे राजिम विधायक
विश्व दिव्यांगता दिवस 2025सक्षम दिव्यांग आवासीय विद्यालय राजिम, विविध कार्यक्रम, पहुँचे राजिम विधायक
राजिम
राजिम समीप स्थित आवसीय संस्था में विश्व दिव्यांगता दिवस के शुभअवसर पर दिव्यांग बच्चो के सामाजिक समावेशन को ध्यान में रखते हुए विभिन्न खेल कैरम, लुडो, गोला फेक, तवा फेक, बैंडमिंटन, रंगोली, चित्रकला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि-
रोहित साहू जी, मा. विधायक, विधानसभा राजिम अध्यक्षता-
रामगुलाल सिन्हा जी अध्यक्ष, प्रेरक स्वयं सेवी संस्था राजिम विशिष्ट अतिथि- इन्द्रजीत महाडिक जी (सदस्य जिला पंचायत गरियाबंद)
महेश यादव जी (अध्यक्ष, नगर पंचायत राजिम) देवकी साहू बीजेपी कार्यकर्ता,मधु नथानी बीजेपी कार्यकर्ता सरोज चौरे एस आई राजिम,कोमल निषाद पी एल वी राजिम स्कूल प्रधान पाठक उमेश्वरी साहू इस प्रकार इन सभी महान हस्तियों का दिव्यांग भाई बहनों के सम्मान में उपस्थित होना इस बात का उदाहरण की दिव्यांग के प्रति व्यवहार में बदलाव उनके अधिकारों के लिए जागरूकता फैलाना और दिव्यांग जानो की प्रतिभा को जानना एवं समान अवसर ताकि उनको सही रह मिल जाए तो अभाव एक विशेषता बनकर सबको चमत्कृत कर देती है इसी क्रम में सक्षम दिव्यांग स्कूल में हमारे राजिम विधान सभा माननीय विधायक महोदय एवं हमारे विशिष्ट अतिथियों ने मिलकर माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर आज के कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती को सजता करके किया गया इस अवसर पर दृष्टि बाधित बालक बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत करते हुए हमारे अतिथियों का सम्मान भरा स्वागत किया गया माननीय विधायक महोदय जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह दिव्यांग स्कूल ने हमें एक नया चीज सिखाया हमें समाज से वंचित लोगो से जोड़ा जो कि मेरे अंतरात्मा को भावविभोर कर दिया एवं शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए सभी दिव्यांग बच्चो के लिए मिठाई स्वल्पाहार हेतु पचास हजार रुपए सहयोग राशि के रूप में अनुदान करने की बात कही साथ ही यह बच्चो द्वारा उनके प्रतिभा का सराहना करते हुए दिव्यांग बच्चो को शिक्षण प्रशिक्षण जैसे अनोखे कार्य के लिए सभी विद्यालय परिवार को धन्यवाद प्रेषित करते हुए बच्चो की उज्वल भविष्य की कमाना करते हुए शुभकामनाएं दिए ,तत्पश्चात हमारे जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत महाडिक जी ने आज के दिवस की बधाई देते हुए हमारे एक एक दिव्यांग बच्चो को एक हजार के बराबर बता कर इस नए अनुभव से जुड़ने हेतु शाला परिवार का धन्यवाद प्रेषित करते हुए बच्चो के समान अवसर एवं अधिकार को लेके सभी बच्चो की प्रतिभा का सराहना करते हुए बच्चो की निरंतर लगन से पढ़ाई लिखाई करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कमाना देते हुए बच्चो के सहयोग के लिए हर संभव प्रयास करने की आश्वासन दिए ,इनके पश्चात उद्बोधन हेतु हमारे नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव जी ने कहा विद्यालय प्रवेश करके बच्चो को देख मै निशब्द हो गया कि मेरे पास सब कुछ है जीवन में कई शिकायत रहती परंतु इन दिव्यांग बच्चे सच में दिव्य है अपनी इस कमी के बाद भी उत्साह उमंग इनके आंखों में कई जुनून से भरे कुछ के गुजरने का जज्बा एवं उनकी कलाकारी देख मुझे एक प्रेरणादायक जोश मिल गया और उसी जोश से राजिम लोचन का जयकार कराकर उपस्थित श्रोताओं के मन में जोश भर दिया इन दिव्यांग बच्चों के पीछे मेहनत करने वाले शिक्षकगण एवं संचालक की इस सेवा भाव से प्रभावित होकर इस अनोखे कार्य हेतु सभी को शुभकामना देते हुए बच्चो को स्नेह भरा आशीर्वाद दिया गौरतलब आज का यह कार्यक्रम न केवल मनोरंजन का दिवस न होकर दिव्यांजनों के समान अवसर एवं समान अधिकार देने का रहा क्योंकि आज के कार्यक्रम में बच्चो ने वो कलाकृति का प्रदर्शनी लगाया जो एक आम इंसान के बस का नहीं है उन सभी बच्चो ने साबित किया कि यूंही उनको दिव्यांग नाम नहीं दिया इनकी कला एवं इनका जज्बा वाकिम में दिव्य है आज एक बार फिर सक्षम दिव्यांग स्कूल ने साबित कर दिया कि अपने सेवा भावना से दिव्यांग एवं समाज से वंचित लोगो को एक नई राह दिखा कर देश निर्माण राष्ट्र विकास में समाज के हर व्यक्ति को समान अधिकार देकर उनके प्रतिभा का सम्मान कर उनको जीवन में कुछ कर गुजर जाने की जज्बा को हौसला देना सक्षम विद्यालय समाज के लिए एक उदाहरण है कि प्रतिभा है गजब साहस अदम्य रखते माना हम दिव्यांग है,पर हौसले बुलंद रखते है इस हौसला को एक नए राह देने का अनोखा प्रयास कर रहा जो कि समाज सुधार सेवा भाव का एक अनोखा कार्य है इस कार्यक्रम में श्रवण बाधित बालक बालिका मानसिक मंदता बालक बालिका ने बहुत सुंदर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया जो कि सभी दर्शकों की दिल जीत लिया ,दृष्टि बाधित बच्चो ने अपने स्वरों से कार्यक्रम में समा बाधा यही तक आज के कार्यक्रम का सफर खत्म नहीं होता यह बच्चो ने रंगोली चित्रकारी करके अपने अधिकारों के लिए समान अवसर के लिए अपने भावनाओं को प्रदर्शित किया विभिन्न खेलो के आयोजन ने बच्चो को शिक्षा के साथ साथ मनोरंजन से भी जोड़ा साथ ही इनेंद्र दृष्टि बाधित बालक ने सभी अभिनेता की मिमेंक्री कर कार्यक्रम को रोचक एवं मनमोहक बना दिया इस पूरे कार्यक्रम की संचालन स्कूल प्रधान पाठक उमेश्वरी ने किया एवं हमारे विद्यालय के सभी विशेष शिक्षक अनिल मानिकपुरी, संजय शुक्ला, चांदनी सिंहा,कमलकांत, संस्था के सदस्य नेहा , रविशंकर सिंहा सहायक सदस्य रुक्मणि, तारणि,हितेश्वरी,राजेंद्र, डिगेश्वरी,शीतल साहू,नंदकुमार, मोहित देवांगन,कुलेश्वरसाहू ,हमारे वर्षों से सेवा दे रहे कार्यकर्ता रोहिदास यादव,यशोदा,हिना,चित्रलेखा सभी का विशेष सहयोग रहा सभी ने अपनी सक्रिय सहभागिता दिए सभी का सहयोग एवं सफल कार्यक्रम के लिए संचालक महोदय ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समापन की घोषणा करते हुए सबको शुभकामनाएं दिए






