बेबी प्राची सोनी- ए वंडर गर्ल-- इंग्लिश और मैथ्स की एक्सपर्ट मास्टरमाइंड--- पेंटिंग -आर्ट और देसी खेलों की क्रेजी
बेबी प्राची सोनी- ए वंडर गर्ल-- इंग्लिश और मैथ्स की एक्सपर्ट मास्टरमाइंड--- पेंटिंग -आर्ट और देसी खेलों की क्रेजी
अपने नाना नानी और संवाददाता के साथ बेबी प्राची!!
नवापारा-राजिम----
ईश्वर जब किसी को सुपर एक्सपर्ट बनाता है वह अपने आप में बहुत ही आश्चर्यचकित कर देने वाला होता है।। उम्र चाहे कुछ भी हो लेकिन उनमें ज्ञान का भंडार अपार होता है जी हां हम इसी संदर्भ में बात करते हैं मात्र उम्र 9 वर्ष गरियाबंद निवासी डीआर सोनी रिटायर्ड आबकारी ऑफिसर की नातिन प्राची सोनी जो बचपन से अंग्रेजी और गणित की एक्सपर्ट है खास तौर पर अंग्रेजी की बात करें छत्तीसगढ़ में इस विषय की पढ़ाई पर विशेष फोकस किया गया है इसी पर शासन के द्वारा पूर्व में उत्कृष्ट शिक्षा के लिए खास कर अंग्रेजी माध्यम के स्वामी आत्मानंद स्कूल की स्थापना पूरे प्रदेश भरने की गईll इसके अलावा छोटी या बड़ी जगह इंग्लिश मीडियम के स्कूल ज्यादा है।
बेबी प्राची की इंग्लिश सुनकर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे--- गरियाबंद के इंग्लिश मीडियम स्कूल एंग्लो एंजिल्स की चौथी की छात्रा प्राची जब इंग्लिश में बात करती है तो बेहद सुखद आश्चर्य होता है इसका कारण है इसका स्वयं की तैयारी इसके साथ बेबी प्राची को चाहे कितना कठिन इंग्लिश शब्द दीजिए बिना रुके सही उच्चारण करके बोलेंगी और इसके अलावा खासियत यह है अंग्रेजी का चाहे कितना बड़ा मैटर हो अधिकतम 2 से 3 बार पढ़ती है तो उनको याद हो जाता हैll
देसी खेल पेंटिंग और प्रोजेक्ट बनाने में माहिर---- इसके साथ बेबी
प्राची को पेंटिंग करना बहुत अच्छा लगता है स्कूल में दिए गए प्रोजेक्ट को भी चुटकियों में बना डालती हैं, देसी खेल- कबड्डी खो खो की बड़ी क्रेजी है। इसके साथ भारतीय परंपरा और संस्कृति की बड़ी प्रबल समर्थक है कभी भी गुड मॉर्निंग या अन्य शब्दों का उच्चारण मिलने पर नहीं करती है प्रणाम या नमस्ते और सुबह को सुप्रभात और रात्रि को शुभ रात्रि बोलती हैं वह भी स्व प्रेरणा से बातचीत और घर के कामों में भी माहिर हैं जब विशेष संवाददाता महेंद्र सिंह ठाकुर ने उनसे पूछा कि प्राची जी -आप आगे क्या बनना चाहती हैं तो बहुत ही एक्सपर्ट और बिंदास अंदाज में जवाब दिया जो बहुत मजेदार था कि -उनकी मम्मी पूनम सोनी जो कि जगदलपुर कॉलेज में व्याख्याता है उन्हें जज बनना चाहती हैं वही उनके नानू डॉ सोनी जी आईपीएस बनना चाहते हैं और स्वयं डॉक्टर बनकर लोगों की पीड़ा दूर करना चाहती हैं बड़ी मासूमियत से बोलता है मैं बड़ी उलझन में हूं मुझे क्या बनना चाहिए??
मोबाइल की मदद से नई-नई चीजों को सीखने का बहुत शौक... आज जहां बच्चे मोबाइल के लती होकर कार्टून और अन्य व्यर्थ कार्यक्रम देखते हैं वही बच्चे प्राची थोड़ा बहुत मनोरंजन करने के बाद अपनी पढ़ाई और नई-नई चीजों को मोबाइल के माध्यम से सीखती हैं ताकि उनका नॉलेज ज्यादा से ज्यादा बढ़ता रहे बेबी प्राची अपने नाना डीआर सोनी और नानी श्रीमती संध्या सोनी जो की एक कुशल गृहणी है उनके यहां निवास करती हैं बच्चे की बहुमुखी प्रतिभा के बारे में जब संवाददाता ने सोनी दंपत्ति से पूछा तो उन्होंने बताया हमने कभी इस बच्ची पर पढ़ाई का किसी प्रकार का प्रेशर नहीं बनाते ,साथ ही मजेदार बात यह है स्कूल में जो पढ़ाई कर ली वही उनके लिए पर्याप्त है घर में और बच्चों की तरह होमवर्क या सेल्फ स्टडी के लिए परेशान नहीं होती बहुत तेजी से अपना हर कार्य करती है और निश्चित तौर पर हमारे पूरे परिवार की और अपने स्कूल की गौरव है lll

