आरंग में बीआरसीसी मातली नंदन वर्मा को दी गई भावभीनी विदाई
आरंग में बीआरसीसी मातली नंदन वर्मा को दी गई भावभीनी विदाई
यह विदाई के साथ सह सम्मान भी _ बीईओ शर्मा
गाजे बाजे के साथ हुआ विदाई समारोह
आरंग
विकासखंड शिक्षा विभाग में कार्यरत बीआरसीसी (ब्लॉक रिसोर्स सेंटर कोऑर्डिनेटर) मातली नंदन वर्मा को उनकी अधि -वार्षिकी आयु (सेवानिवृत्ति) पूर्ण होने पर एक भावभीनी विदाई समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्हें पेंशन अदायगी पत्र भी सौंपा गया।
यह गरिमामय कार्यक्रम विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरंग दिनेश शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसमें समस्त संकुल समन्वयक गण ने गाजे बाजे के साथ बीआरसीसी सर को विदाई दी।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर हिमांशु भारतीय की उपस्थिति रही और उनका जन्मदिन भी रहा तथा उत्साह से केक काटकर बर्थडे भी सेलीब्रेट किया गया।
विदाई समारोह में शिक्षा विभाग, प्रशासन और स्थानीय निकाय के कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने श्री वर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया। इनमें प्रमुख रूप से डीएमसी अरुण शर्मा, जिला मिशन रायपुर से पूनम तिवारी और माया वर्मा, प्राचार्य शिरीष तिवारी, पूर्व बीईओ पी डी कोसले, तथा पूर्व बीआरसीसी गण राकेश साहू और बघेल सर ,धर्मपत्नी तेजवती वर्मा शामिल रहे।
इस अवसर को और भी खास बनाने के लिए नगर पालिका परिषद आरंग अध्यक्ष डॉ संदीप जैन और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शारदा देवी वर्मा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और श्री वर्मा को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
सभी उपस्थित लोगों ने मातली नंदन वर्मा के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण योगदान को याद किया और उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी। इस अवसर पर डीईओ रायपुर ने बिदाई कार्यक्रम की प्रशंशा करते हुवे बीआरसीसी वर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की, बीईओ शर्मा ने अपने वक्तव्य में श्रोत समन्वयक वर्मा को जागरूक,नेतृत्व के धनी कार्यकुशल एवं समर्पित व्यक्तित्व बताया, साथ ही उनके साथ बिताए गए स्वर्णिम पलों को याद किया,तथा कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है। इस अवसर पर संकुल समन्वयक गण हरीश दीवान ,जितेंद्र शुक्ला,प्रहलाद शर्मा ,प्रफुल्ल मांझी,मनोज मुछावर ,राजमोहन श्रीवास्तव दीपक दुबे, ,अभिषेक तिवारी,धनंजय साहू, शिक्षक हरेंद्र साहू ,महेंद्र पटेल, ताराचंद जायसवाल आदि ने अपने अनुभव शेयर करते हुवे कहा की बीआरसीसी वर्मा शिक्षा एवं संगीत के सशक्त हस्ताक्षर है, ज्ञात हो कि मातली नंदन कुशल बांसुरी वादक रहे है, वक्ताओं ने उनके बलौदा बाजार बीआरसीसी से आरंग बीआरसीसी तक के सफर को कविताओं में भी पिरोया। इस अवसर पर बीआरसीसी वर्मा ने कहा कि विदाई एक पावन पल है और उन्होंने इस पल को सार्थक करने के लिए नया कुछ रचनात्मक करने का संकल्प लिया है ,उन्होंने कहा कि बीते हुए पल उनकी स्मृति में हमेशा तरोताजा रहेंगे। उपस्थित अनेक शिक्षक एवं गण मान्य नागरिकों ने भी उपहार के माध्यम से उन्हें अग्रिम जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधान पाठक अरविंद कुमार वैष्णव ने किया एवं आभार नए बीआरसीसी आरंग सुरेंद्र सिंह चंद्रसेन(पूर्व समन्वयक लखोली) के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी लाखेश्वर रात्रे,एडिश्नल सीईओ मारुति राव एवं शिक्षा जगत से प्राचार्य राज्यश्री गुप्ता, माणिक लाल मिश्रा, हरीश शर्मा ,संकुल समन्वयक व शिक्षक गण शेख मोहम्मद ,नूतन मंडले,पोखन साहू,अनिल चतुर्वेदी, धरम दास पाटिल,छोटूराम साहू,तृप्ति शर्मा,डार्थी टांडी,राजकुमार नारंग,अमित अग्रवाल,कुसुमलता कुर्रे, लखमेंदर बौद्ध, ,दीनदयाल साहू, उगेश साहू,सुनील पटेल,कुलेश्वर प्रसाद,ओंकार प्रसाद वर्मा,तीरथराम बांधे,सुदर्शन दास,युवराम साहू,गिरिजाशंकर अग्रवाल,राजेंद्र देवांगन,दिनेश कुमार,किशोर शर्मा,लखेश्वर ध्रुव,मंजूर साहू,विश्राम बंजारे,नरेंद्र ठाकुर,लोकनाथ साहू,भरथरी वर्मा,प्रदीप कुमार,राजेश कुमार,संतोष कुमार,विजय देवांगन,रितेश सिंह,विष्णु प्रसाद,अजय कुमार,जग्गूराम साहू,संजय दास,रोशन चंद्राकर,अनंत अजय,एवं स्टाफ उषा नेताम, श्रवण साहू,लोकेश साहू, रूपेंद्र साहू,अरविंद पटेल,मोना जलक्षत्रि आदि एवं शिक्षक गण,गणमान्य नागरिकों की अच्छी खासी उपस्थिति रही।







