गीता जयंती पर शिक्षक ने किया श्रीमद्भागवत गीता वितरण,अधिकारियों ने की सराहना - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

गीता जयंती पर शिक्षक ने किया श्रीमद्भागवत गीता वितरण,अधिकारियों ने की सराहना

 गीता जयंती पर शिक्षक ने किया श्रीमद्भागवत गीता वितरण,अधिकारियों ने की सराहना 



आरंग

  मोक्षदा एकादशी श्रीगीता जयंती के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा के शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल ने अपने विद्यालय के लाइब्रेरी के लिए बच्चों को श्रीमद्भागवत गीता भेंट किये। साथ ही बच्चों को कक्षा सातवीं में संस्कृत के गीता अमृतमपाठ के श्लोकों व भावार्थ बताते हुए गीता जयंती मनाए जाने के बारे में जानकारी दिए।







 वहीं आरंग में आयोजित बीआरसीसी मातली नंदन वर्मा के विदाई सह सम्मान समारोह मे पधारे जिला शिक्षा अधिकारी हिंमाशु भारतीय, डीएमसी अरूण शर्मा,एपीसी पूनम तिवारी, एपीसी माया वर्मा, बीआरसीसी वर्मा व शिक्षक मनोज मुझावड को श्रीमद्भागवत गीता भेंट किये। उन्होंने बताया अब तक वे अपने पिता स्वर्गीय शिवचरण पटेल के स्मृति में करीब चार हजार श्रीमद्भागवत गीता वितरण कर चुके हैं। और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने बताया वह विभिन्न अवसरों पर साहित्य वितरण करते हैं। जिससे कि अधिक से अधिक लोग हमारे धर्म ग्रंथों का अध्ययन करें। शिक्षक पटेल द्वारा श्रीमद्भागवत गीता व साहित्य वितरण की पहल की सभी अधिकारियों ने मुक्त कंठ से सराहना किए हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads