नवापारा क्षेत्र मे अवैध रेत भंडारण व रेत घाट से रेत की अवैध निकासी लगातार जारी,रात होते ही सड़को मे रेत से लदे वाहन रायपुर कि ओर बेखौफ़ ले जाते है जिम्मेदार अधिकारियो की उदासीनता... - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नवापारा क्षेत्र मे अवैध रेत भंडारण व रेत घाट से रेत की अवैध निकासी लगातार जारी,रात होते ही सड़को मे रेत से लदे वाहन रायपुर कि ओर बेखौफ़ ले जाते है जिम्मेदार अधिकारियो की उदासीनता...

 नवापारा क्षेत्र मे अवैध रेत भंडारण व रेत घाट से रेत की अवैध निकासी लगातार जारी,रात होते ही सड़को मे रेत से लदे वाहन रायपुर कि ओर बेखौफ़ ले जाते है जिम्मेदार अधिकारियो की उदासीनता...



नवापारा 

क्षेत्र मे रेत  घाट से रेत की अवैध निकासी और भंडारण लगातार जारी है जो रेत निकासी करने वाले रात को ही क्षेत्र के रेत घाट हनुमान पेपर मिल के पीछे पारागांव से रात होते ही दर्जनों हाइवा लगे रहते है जो अवैध रेत निकासी व भंडारण कर सरकार को मिलने वाली रायल्टी बतौर राशि को बंदरबाट कर सरकारी खजाने को चुना लगाने मे कोई कसर नहीं छोड़ा है।




आपको बता दे कि रेत का अवैध भंडारण लखना, कोलियारी,नवागांव व क्षेत्र मे जिम्मेदार अधिकारियो द्वारा कार्यवाही नहीं किये जाने से बेखौफ़ मुख्य सड़क  के समीप दर्जनों हाइवा रेत का भंडारण किया गया है...

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads