डाक्टर अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर बच्चों ने किया सर्व धर्म प्रार्थना,महापुरूषों की जीवनी से मिलती है प्रेरणा
डाक्टर अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर बच्चों ने किया सर्व धर्म प्रार्थना,महापुरूषों की जीवनी से मिलती है प्रेरणा
आरंग
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा में बच्चों ने संविधान निर्माता डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।साथ ही सर्वधर्म प्रार्थना कर उनकी जीवनी के बारे में जाना।इस मौके पर शाला के वरिष्ठ शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल व शिक्षिका संगीता पाटले ने डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की जीवनी के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा डाक्टर भीमराव अम्बेडकर का संपूर्ण जीवन संघर्षों से भरा रहा। संविधान निर्माण में उनकी भूमिका के लिए
संपूर्ण देश सदैव उनके ऋणी रहेंगे। उनके असाधारण व्यक्तिव सभी के लिए प्रेरणादायक है। महापुरुषों की जीवनी से सदैव हमें कुछ न कुछ सीख जरूर मिलती है।इस अवसर पर संस्था प्रमुख के के परमाल, शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल, सूर्यकांत चन्द्राकार, डीलेश्वर साहू, शिक्षिका संगीता पाटले सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने डाक्टर अंबेडकर को स्मरण किया।

