दैनिक अख़बार ‘प्रेरणाश्रोत’ के प्रथम अंक का छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के हाथों विमोचन
दैनिक अख़बार ‘प्रेरणाश्रोत’ के प्रथम अंक का छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के हाथों विमोचन
रायपुर
पत्रकारिता जगत में अपना कदम दृढ़ता से बढ़ाते हुए दैनिक अख़बार ‘प्रेरणाश्रोत’ का प्रथम अंक आज रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष एवं तीन पंचवर्षीय रहे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कर-कमलों द्वारा विमोचित किया गया।
यह विमोचन कार्यक्रम उनके शंकर नगर स्थित निवास में संपन्न हुआ।
अख़बार के संपादक दीपक कुमार वर्मा ने बताया कि ‘प्रेरणाश्रोत’ का उद्देश्य निष्पक्ष, सत्य एवं जनसरोकार से जुड़े समाचारों को पाठकों तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि यह अख़बार समाज में सकारात्मक पत्रकारिता की नई दिशा स्थापित करेगा।
विमोचन के अवसर पर डॉ. रमन सिंह ने प्रथम अंक के प्रकाशन पर बधाई देते हुए कहा कि नई ऊर्जा और सार्थक विचारों के साथ शुरू होने वाला यह दैनिक पत्र निश्चित ही प्रदेश की जनभावनाओं को अभिव्यक्त करेगा।

