*एड्स जागरूकता अभियान में विविध आयोजन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*एड्स जागरूकता अभियान में विविध आयोजन*

 *एड्स जागरूकता अभियान में विविध आयोजन*



 नवापारा राजिम

 एड्स नियंत्रण शाखा रायपुर के निर्देशानुसार सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में विगत दिनों तीन चरणों में एच.आई.वी. संक्रमण से बचाव व रोकथाम विषय के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक रैली,भाषण, रंगोली, पोस्टर एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता व विद्यालयों में कैंपेनिंग कर 12वी के छात्रों को एचआईवी एड्स संबंधित जानकारी दी गई। इस आयोजन में महाविद्यालयों के लगभग 200 से अधिक विद्यार्थियों ने बढ़–चढ़कर भाग लिया। प्राचार्य डॉ.शोभा गावरी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रेड रिबन क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिताएँ निश्चित ही जन–जागरुकता के लिए महत्वपूर्ण और सार्थक पहल है। वर्तमान में एचआईवी एड्स को लेकर युवाओं को जागरूक करना अति आवश्यक है क्योंकि युवा ही भविष्य में पारिवारिक और सामाजिक माहौल से जुड़ेंगे। उपप्राचार्य डॉ.मनोज मिश्रा ने कहा कि एड्स नियंत्रण शाखा रायपुर का यह अभियान बहुआयामी होने के साथ- साथ एचआईवी एड्स नियंत्रण हेतु महत्वपूर्ण संदेश भी होगा। साथ ही आयोजन का उद्देश्य दुनिया भर के एच.आई.वी.एड्स से संक्रमित या प्रभावित लोगों के साथ एकता से खड़े रहने तथा उक्त बीमारी के कारण जान गवाने वाले लोगों को याद करने का भी दिवस होगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ.आर.के. रजक ने बताया कि एच.आई.वी.एड्स न केवल संक्रमण वाली बल्कि एक जानलेवा बीमारी भी है। प्रतिवर्ष इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसे केवल जन जागरूकता से ही रोका जा सकता है। अभी तक चिकित्सा जगत में इसका कोई कारगर उपचार नही खोजा गया है अतः जागरूकता एवं सतर्कता ही उपाय है। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब के डॉ.आर. श्रीवास डॉ.डी.पी.निर्मलकर, डॉ.श्यामा शांडिल्य, डॉ.राजेश्वरी चन्द्राकार, प्रो.लेखराम साहू, डॉ.प्रेरणा सोनी, डॉ.दुर्गेशनंदिनी साहू, प्रो.महेंद्रनाथ द्विवेदी एवं प्रो.लोमश साहू की अहम भूमिका रही। समस्त कार्यक्रम का संयोजन डॉ.आर.के.रजक नेतृत्व में हुआ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads