शैक्षणिक गुणवत्ता वृद्धि पर बल प्राचार्य पांडेय ने दिया 'न्योता भोज'
शैक्षणिक गुणवत्ता वृद्धि पर बल प्राचार्य पांडेय ने दिया 'न्योता भोज'
आरंग
शासकीय हाई स्कूल चटोद के नवनियुक्त प्राचार्य जयंत कुमार पांडेय ने विद्यार्थियों को स्नेह भरा 'न्योता भोज' आयोजित कर अपने कार्यकाल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, एवं हाई स्कूल चटोद के सभी विद्यार्थियों को बड़ी प्रसन्नता के साथ खीर, पूड़ी, मिठाई, और नमकीन परोसा गया।
इस खास मौके पर सभी शिक्षक बंधुओं ने नव नियुक्त प्राचार्य पांडेय सर का गर्मजोशी से स्वागत किया।
प्राचार्य पांडेय ने अपने संबोधन में शैक्षिक गुणवत्ता स्तर को बढ़ाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा, "बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता स्तर बढ़ाने के लिए हम सभी शिक्षकों को सामंजस्य बनाकर उच्च कार्यालय एवं शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करना होगा।"
संकुल समन्वयक कुसुम लता कुर्रे ने भी सभा को संबोधित किया और सभी विद्यालयों का परिचय देते हुए उनकी गतिविधियों से अवगत कराया, जिससे सभी संस्थाओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो सके।
इस प्रेरक एवं सौहार्दपूर्ण आयोजन में शैक्षिक समुदाय के सदस्य मनोज जांगड़े, कुसुम लता कुर्रे, एस डेनियल, रीना शर्मा, लिलेश्वरी वर्मा, चंदा गुप्ता,पद्मिनी वर्मा,राजू लाल पोर्टे ,दिनेश्वरी वर्मा,तारा बंजारे,संतोष कुमार जोशी,सुरेश यादव,प्रदीप साहू आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।


