भाजपा नीति मंच अल्पसंख्यक मोर्चा के रायपुर जिला अध्यक्ष बने अयाज रज़ा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

भाजपा नीति मंच अल्पसंख्यक मोर्चा के रायपुर जिला अध्यक्ष बने अयाज रज़ा

  भाजपा नीति मंच अल्पसंख्यक मोर्चा के रायपुर जिला अध्यक्ष बने अयाज रज़ा





आरंग /रायपुर

भारतीय जनता पार्टी नीति मंच अल्पसंख्यक मोर्चा ने संगठन को और अधिक मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अयाज रज़ा को रायपुर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों में हर्ष का माहौल है।


अयाज रज़ा की नियुक्ति पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल हाफिज, अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू, वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर साहू चंपू भैया, अशोक बजाज, मुस्लिम समाज के अध्यक्ष अल्तमश सिद्दीकी, सतनामी समाज के अध्यक्ष दिनेश टंडन तथा मुस्लिम तेली बिरादरी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अदिल बडगूजर सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों, शुभचिंतकों, मित्रों पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें हार्दिक बधाई दीं।


भाजपा नेताओं ने विश्वास जताया कि अयाज रज़ा के नेतृत्व में अल्पसंख्यक मोर्चा रायपुर जिले में संगठन को नई ऊर्जा देगा और केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अल्पसंख्यक समाज तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने का कार्य करेगा।

अयाज रज़ा ने इस अवसर पर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे तथा भाजपा की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सतत प्रयास करेंगे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads