राजिम
राजिम नगर मे हो रहे शिव पुराण मे सोमवार को होगा शिव विवाह*
रविवार, 18 जनवरी 2026
Edit
राजिम नगर मे हो रहे शिव पुराण मे सोमवार को होगा शिव विवाह*
राजिम
नगर में श्री कालेश्वर प्रसाद तिवारी जी,जेंजरा राजिम धाम वाले के मुखारविंद से शिव पुराण प्रारंभ हुआ है। नगर के निर्मल परिवार द्वारा पटेल पारा वार्ड 03 में आयोजित इस शिव महापुराण कथा में बड़ी संख्या में नगर एवं आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालु उपस्थित हो रहे हैं। इस आयोजन में 19 जनवरी दिन सोमवार को शिवपार्वती विवाह कथा होगी। निर्मल परिवार एवं पटेल पारा के समस्त निवासियों ने क्षेत्र के सभी धार्मिक लोगों को इस आयोजन में भाग लेने के लिये आमंत्रित किया है ।
Previous article
Next article

