क्षेत्रीय खबरें
*आरंग----राष्ट्रीय अभियान में राज्य के ब्लाक के कर्मचारियों ने मांगा पुरानी पेंशन,,*
सोमवार, 22 जून 2020
Edit
*🟣कर्मचारीयो ने मांगा पुरानी पेंशन🟣*
*आरंग----राष्ट्रीय अभियान में राज्य के ब्लाक के कर्मचारियों ने मांगा पुरानी पेंशन,,*
दीपक वर्मा
*राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक ओमप्रकाश सोनकला एवम ब्लॉक संयोजक हरीश दीवान ने कहा है कि बाजार आधारित NPS योजना के जगह पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर राष्ट्र व्यापी पोस्टर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत आज 21 जून को आरंग ब्लाक में सभी NPS कर्मचारी व शिक्षक अपने घर के सामने दीवाल पर मांग का पोस्टर चिपकाकर साथ मे सेल्फी/फ़ोटो लेकर सभी सोशल/प्रिंट/इलेक्टानिक मीडिया में प्रचार करके प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से पुरानी पेंशन को लागू करने की मांग की है।
प्रधान मंत्री व मुख्यमंत्री के नाम संबोधन करके चलाए जा रहे पोस्टर अभियान में आज 21 जून 2020 को जनजागरूकता अभियान दिवस बताते हुए हमारा मिशन- पुरानी पेंशन का टैग लाइन लिखकर मांग किया जा रहा है कि समस्त विभाग के कर्मचारी, शिक्षक, लिपिक, स्वास्थ्य कर्मचारी, अधिकारी, रेलवे कर्मी, पुलिस कर्मी, बैंक कर्मी, पैरा मिलिट्री के जवानों के बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन बहाल कीजिए। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला सहित समस्त जिला में 3 लाख कर्मचारियो के लिए पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रदेश के सभी कर्मचारी संघ व शिक्षक संघ ने समस्त कर्मचारी तथा शिक्षको को भी एन पी एस के जगह पुरानी पेंशन के लिए एकजुट होकर मांग की गई। पुरानी और नई पेंशन स्कीम में अन्तर इस तरह स्पसट किया गया है।
ब्लॉक संयोजक हरीश दीवान ने कहा है कि पुरानी पेंशन व्यवस्था का शेयर मार्केट से कोई संबंध नहीं था।इसके अन्तर्गत सेवानिवृत्त कर्मचारी को पेंशन देना सरकार का दायित्व होता था, पुरानी पेंशन में हर छः माह पर डी ए जोड़ा जाता था, जबकि न्यू पेंशन स्कीम एक म्यूचुअल फंड की तरह है. ये शेयर मार्केट पर आधारित व्यवस्था है। एन पी एस कर्मचारी या अधिकारी जिस दिन वह रिटायर होता है, उस दिन जैसा शेयर मार्केट होगा, उस हिसाब से उसे 60 प्रतिशत राशि मिलेगी. बाकी के 40 प्रतिशत के लिए उसे पेंशन प्लान लेना होगा, पेंशन प्लान के आधार पर उसकी पेंशन निर्धारित होगी।राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जिला रायपुर के जिला संयोजक ओमप्रकाश सोनकला,ब्लाक संयोजक हरीश दीवान, प्रफुल्ल मांझी जिला सयोंजक-इंद्रजीत वर्मा,श्रीमती मौसमी शर्मा अभिषेक तिवारी,रविन्द्र भार्गव ,सुनील चंद्राकर ,मनोज मुछावड संध्या चंद्राकर,युवराम साहू,रमेश नामदेव,किरण देवांगन, जितेंद्र चतुर्वेदी,दिलीप चंद्राकर,जितेंद्र वर्मा,होरी लाल पटेल मिताजंलि मोहंती अरविंद वैष्णव,हरमन बघेल,गंगा चंद्राकर,तृप्ति शर्मा, रमाशंकर शर्मा,सुनील मिश्र,कल्याणी चंद्राकर,नंद साहू,जगदीश धुर्व,नूरजहाँ परवीन राखी मिश्र आदि शिक्षको ने पोस्टर के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग केंद्र एवम राज्य शासन से की*
*ब्लॉक अध्यक्ष हरीश दीवान जिला उपाध्यक्ष बृजलाल वर्मा श्रीमती सविता रात्रे महासचिव सुनील चंद्राकर,जीतेन्द्र मिश्रा श्रीमती कनकलता गहलोत महामंत्री कमल किशोर ठाकुर, मनोज मुछावड श्रीमती तृप्ति शर्मा सह सचिव रामजी वर्मा श्रीमती सुधा अवस्थी श्रीमतीं इंदु सिंह संगठन मंत्री-अलंकार सिंह परिहार श्रीमतीं सुनीता पांडेय संगठन सचिव कोमल वर्मा,श्रीमतीं सुमन मंधान प्रचार सचिव सुनील भारती श्रीमति नीता साहू संयुक्त सचिव गिरवर सोनवानी श्रीमतीं भगवती ठाकुर प्रचार मंत्री रूद्र नारायण तिवारी,श्रीमतीं अनीता सिंह प्रफुल्ल मांझी,अरविंद वैष्णव नितिन मिश्र, भरत चंद्राकर, भास्कर यादव, राजेश बंजारे, विजय देवांगन जितेंद्र शुक्ला, प्रह्लाद शर्मा, शेख मोहम्मद ,रोशन चंद्राकर,सहित अनेक शिक्षको ने कहा जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारियो ने शासन से नवीन पेंशन के जगह पुरानी पेंशन बहाली करने की मांग की है ।*
*आरंग----राष्ट्रीय अभियान में राज्य के ब्लाक के कर्मचारियों ने मांगा पुरानी पेंशन,,*
दीपक वर्मा
*राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक ओमप्रकाश सोनकला एवम ब्लॉक संयोजक हरीश दीवान ने कहा है कि बाजार आधारित NPS योजना के जगह पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर राष्ट्र व्यापी पोस्टर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत आज 21 जून को आरंग ब्लाक में सभी NPS कर्मचारी व शिक्षक अपने घर के सामने दीवाल पर मांग का पोस्टर चिपकाकर साथ मे सेल्फी/फ़ोटो लेकर सभी सोशल/प्रिंट/इलेक्टानिक मीडिया में प्रचार करके प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से पुरानी पेंशन को लागू करने की मांग की है।
प्रधान मंत्री व मुख्यमंत्री के नाम संबोधन करके चलाए जा रहे पोस्टर अभियान में आज 21 जून 2020 को जनजागरूकता अभियान दिवस बताते हुए हमारा मिशन- पुरानी पेंशन का टैग लाइन लिखकर मांग किया जा रहा है कि समस्त विभाग के कर्मचारी, शिक्षक, लिपिक, स्वास्थ्य कर्मचारी, अधिकारी, रेलवे कर्मी, पुलिस कर्मी, बैंक कर्मी, पैरा मिलिट्री के जवानों के बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन बहाल कीजिए। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला सहित समस्त जिला में 3 लाख कर्मचारियो के लिए पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रदेश के सभी कर्मचारी संघ व शिक्षक संघ ने समस्त कर्मचारी तथा शिक्षको को भी एन पी एस के जगह पुरानी पेंशन के लिए एकजुट होकर मांग की गई। पुरानी और नई पेंशन स्कीम में अन्तर इस तरह स्पसट किया गया है।
ब्लॉक संयोजक हरीश दीवान ने कहा है कि पुरानी पेंशन व्यवस्था का शेयर मार्केट से कोई संबंध नहीं था।इसके अन्तर्गत सेवानिवृत्त कर्मचारी को पेंशन देना सरकार का दायित्व होता था, पुरानी पेंशन में हर छः माह पर डी ए जोड़ा जाता था, जबकि न्यू पेंशन स्कीम एक म्यूचुअल फंड की तरह है. ये शेयर मार्केट पर आधारित व्यवस्था है। एन पी एस कर्मचारी या अधिकारी जिस दिन वह रिटायर होता है, उस दिन जैसा शेयर मार्केट होगा, उस हिसाब से उसे 60 प्रतिशत राशि मिलेगी. बाकी के 40 प्रतिशत के लिए उसे पेंशन प्लान लेना होगा, पेंशन प्लान के आधार पर उसकी पेंशन निर्धारित होगी।राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जिला रायपुर के जिला संयोजक ओमप्रकाश सोनकला,ब्लाक संयोजक हरीश दीवान, प्रफुल्ल मांझी जिला सयोंजक-इंद्रजीत वर्मा,श्रीमती मौसमी शर्मा अभिषेक तिवारी,रविन्द्र भार्गव ,सुनील चंद्राकर ,मनोज मुछावड संध्या चंद्राकर,युवराम साहू,रमेश नामदेव,किरण देवांगन, जितेंद्र चतुर्वेदी,दिलीप चंद्राकर,जितेंद्र वर्मा,होरी लाल पटेल मिताजंलि मोहंती अरविंद वैष्णव,हरमन बघेल,गंगा चंद्राकर,तृप्ति शर्मा, रमाशंकर शर्मा,सुनील मिश्र,कल्याणी चंद्राकर,नंद साहू,जगदीश धुर्व,नूरजहाँ परवीन राखी मिश्र आदि शिक्षको ने पोस्टर के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग केंद्र एवम राज्य शासन से की*
*ब्लॉक अध्यक्ष हरीश दीवान जिला उपाध्यक्ष बृजलाल वर्मा श्रीमती सविता रात्रे महासचिव सुनील चंद्राकर,जीतेन्द्र मिश्रा श्रीमती कनकलता गहलोत महामंत्री कमल किशोर ठाकुर, मनोज मुछावड श्रीमती तृप्ति शर्मा सह सचिव रामजी वर्मा श्रीमती सुधा अवस्थी श्रीमतीं इंदु सिंह संगठन मंत्री-अलंकार सिंह परिहार श्रीमतीं सुनीता पांडेय संगठन सचिव कोमल वर्मा,श्रीमतीं सुमन मंधान प्रचार सचिव सुनील भारती श्रीमति नीता साहू संयुक्त सचिव गिरवर सोनवानी श्रीमतीं भगवती ठाकुर प्रचार मंत्री रूद्र नारायण तिवारी,श्रीमतीं अनीता सिंह प्रफुल्ल मांझी,अरविंद वैष्णव नितिन मिश्र, भरत चंद्राकर, भास्कर यादव, राजेश बंजारे, विजय देवांगन जितेंद्र शुक्ला, प्रह्लाद शर्मा, शेख मोहम्मद ,रोशन चंद्राकर,सहित अनेक शिक्षको ने कहा जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारियो ने शासन से नवीन पेंशन के जगह पुरानी पेंशन बहाली करने की मांग की है ।*
Previous article
Next article