आंचलिक खबरें
कोरोना
अभनपुर क्षेत्र में मिले 3 नए कोरोना संक्रमित
शनिवार, 11 जुलाई 2020
Edit
अभनपुर क्षेत्र में मिले 3 नए कोरोना संक्रमित
अभनपुर--अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 3 नए कोरोना संक्रमीत मिले। आपको बता दे कि लोग अनलॉक होते ही बेपरवाह होते जा रहे है। जो कि सड़कों और गांव के चौराहों में सोशल डिस्टेन्स नियमो को दरकिनार करते और बिना मास्क लगाए घूमते नजर आते है। जिसके चलते लगातार कोरोना संकर्मित लोगों की संख्या बढ़ते जा रहे है। नए कोरोना संकर्मित लोगों में थनौद चौक से 01,बेन्द्री से 01 और गोबरा नवापारा से 01 नए कोरोना संक्रमित मिले है। गोबरा नवापारा नगर में मिले संक्रमितों की संख्या 13 हुआ। जिसमें एक ही परिवार के वार्ड 09 के 12 लोग है वही अभी नए मिले संकर्मित पड़ोसी बताये गए है। आपको बता दे कि गोबरा नवापारा नगर में कुल संकर्मितलोगों की संख्या हुआ 17 ,जिसमे 4 स्वस्थ्य हो चुके है और 13 लोगो का इलाज जारी है। वही अभनपुर क्षेत्र में कुल 51 कोरोना संक्रमित मिले हैं जिसमे 20 लोगो का इलाज जारी है और 31 लोग स्वस्थ्य हो चुके है।
Previous article
Next article