आंचलिक खबरें
वीडियो
VIDEO--गंगरेल क्षेत्र के पिकनिक स्थल में सन्नाटा
शनिवार, 11 जुलाई 2020
Edit
VIDEO--गंगरेल क्षेत्र के पिकनिक स्थल में सन्नाटा
धमतरी--बांध में घूमने का मन आये तो गंगरेल बांध याद आये। जी हां गंगरेल बांध की बात कर रहे है , जहा समीप ही अंगारमोती माता का मंदिर है साथ ही कुछ जगहों पर जाने से मन मे भरे दुखद घटना भी भूलने लगते है वह है...
पिकनिक स्थल बरदीहा लेक व्यू जहा लबालब भरे पानी से नौका विहार करने का मन करता है साथ ही स्पीड बोटिंग , पर क्या करे---जाने के बाद देखा तो चारो ओर सन्नाटा ही सन्नाटा और इसे मिनी गोवा कहे तो कोई बात ही नही ,क्योकि नाव चढ़ने के मजा ही कुछ और रहता है। पर क्या करे कोरोना की साया के चलते सब तरफ यहां भी सन्नाटा छाया हुआ है। और सभी नाव खाली,यहाँ के कर्मचारियों से इस संबंध में जानकारी चाही तो बताया कि यहाँ 40 कर्मचारी अभी कार्यरत है और कोरोना संक्रमण के चलते बोटिंग बन्द है बस सरकार खोलने की छूट दे तो,नियमो को साथ रख सोशल डिस्टेन्स और मास्क की अनिवार्यता पर ध्यान में रख कार्य करेंगे।वही कहा जाय तो यहां का नजारा मनभावन रहता है। बस यही कहु की कोरोना की संक्रमण की साया देश और राज्य में समाप्त हो और लोग पुनः पहले जैसे रीति पर रहे।
Previous article
Next article