हाई एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में भानसोज स्कूल का उत्कृष्ठ प्रदर्शन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

हाई एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में भानसोज स्कूल का उत्कृष्ठ प्रदर्शन

हाई एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में भानसोज स्कूल का उत्कृष्ठ प्रदर्शन

दसवी में लक्की व बारहवी में निशा साहू अव्वल
आरंगः
 छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा 2020 में शा.उ.मा.वि. भानसोज के विद्यार्थियो का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ठ रहा। कक्षा 10वीं में कुल 67.81 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए है जो विगत वर्षो की तुलना में सर्वश्रेष्ठ है। इसी प्रकार कक्षा 12वीं में 87.62 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए है। हाई स्कूल परीक्षा कक्षा 10वीं में विद्यालय में प्रथम स्थान लक्की धीवर ने 95.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इसके आगे कु. निशा साहू ने 91.83, ज्योति देवांगन ने 90.67, चित्रकला साहू ने 90.50, वेदप्रकाश साहू ने 90.33, किरण फेकर ने 82.33, लीलाधर देवांगन ने 80.00, रितेश कुमार साहू 80.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा 2020 में विद्यालय के कक्षा 12वी के छात्र हरिशचंद्र साहू ने 80.80 प्रतिशत अंक, कु. रेणुका ठाकरे 74.80, सुमन बंजारे 74.40, मुस्कान शर्मा 73.40, अनामिका 73.40, धर्मराज वर्मा 72.80, ज्योति धीवर ने 71.40 एवं मीनल देवंागन 69.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर एवं विद्यालय के अन्य छात्रो के उत्कृष्ठ प्रदर्शन से विद्यालय का नाम रोशन हुआ। विकासखण्ड स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के लिए मंत्री डा. शिवकुमार डहरिया नगरिय प्रशासन एवं श्रम विभाग छ.ग. शासन ने एवं विद्यार्थियो के उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से बधाई दी गई। साथ ही ग्राम पंचायत भानसोज के सरपंच उषा धीवर, शाला विकास समिति अध्य्ाक्ष हरि बंजारे, प्रचार्य केशव बन्दे सहित पालको ने उत्कृष्ट परीक्षाफल पर खुशी व्यक्त किया है।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads