आंचलिक खबरें
शिक्षा
नवोदय विद्यालय माना के लिए हुआ ईशा का चयन
शनिवार, 11 जुलाई 2020
Edit
नवोदय विद्यालय माना के लिए हुआ ईशा का चयन
आरंगः
आरंग विकासखण्ड के एक छात्रा का चयन नवोदय विद्यालय माना के लिए हुआ है। आरंग में संचालित जीवन ज्योति इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्राथमिक शाखा के कक्षा पांचवी में अध्ययनरत छात्रा ईशा साहू का जवाहर नवोदय विद्यालय माना के कक्षा छटवी के लिए चयन हुआ है। ईशा साहू की सफलता से पूरे विद्यालय परिवार एवं परिवार जनो में हर्ष का माहौल है। संस्था प्रमुख एवं अन्य शिक्षको ने छात्रा के इस सफलता पर उन्हे बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Previous article
Next article