*डकैती की योजना को अंजाम देने निकले पांच आरोपी गिरफ्तार* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*डकैती की योजना को अंजाम देने निकले पांच आरोपी गिरफ्तार*

उरला पुलिस को मिली सफलता,

*डकैती की योजना को अंजाम देने निकले पांच आरोपी गिरफ्तार*
*हो सकती थी कोई बहुत बड़ी वारदात*

    सुरेन्द्र जैन धरसीवां
    बरिष्ट पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देशन ओर मार्गदर्शन में उरला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने डकैती की योजना को अंजाम देने निकले 5 आरोपियों को कट्टा व धारदार हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है यदि समय रहते पुलिस इन्हें नही पकड़ पाती तो क्षेत्र में कोई बड़ी वारदात हो चुकी होती।
     उरला थाना प्रभारी अमित तिवारी को मुखबिर से जैंसे ही सूचना मिली पुलिस सक्रिय हो गई और घेराबंदी शुरू कर दी पुलिस ने एक नाबालिग सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया
  घटना के संबन्ध में  उरला थाना प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघानिया चौक का है जहां मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अल सुबह   घेराबंदी कर एक नाबालिग सहित 5 आरोपीयो को गिरफ्तार किया है। आरोपी बंद कंपनी में डकैती डालने जा रहे थे जिनके पास से एक देशी कट्टा,तीन जिंदा कारतूस, दो मोबाइल सहित बटनदार चाकू ,स्टील धारदार चाकू, खुखरीनुमा चाकू व गुप्तनुमा चाकू भी जप्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक अपाचे व सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल से जा रहे थे, मुखबिर ने सूचना दी थी कि उनके पास कट्टा और चाकू है शायद किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं।
   गिरफ्तार आरोपियों में अजय साहू मिलन निषाद तुलेंद्र साहू राजेश यादव व एक नाबालिग सामिल है सभी आरोपी उरला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ही निवास करते हैं।
   हम आपको बता दें कि हाल ही में जिले में पदस्थ हुए बरिष्ट पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देशन ओर मार्गदर्शन में इन दिनों जिलेभर में पुलिस बड़ी सक्रियता से काम कर रही है जिसके चलते अपराधियो का बचना अब मुश्किल होने लगा  हैं।
    *सिलतरा चौकी पुलिस की सक्रियता से टल गई कई चोरियां*
    इधर धरसीवां के सिलतरा चौकी अंतर्गत भी पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी देर रात कमाल का काम कर गई 
    पुलिस की गश्त पार्टी में स्वयं चौकी प्रभारी संतोष पवार सामिल थे जैंसे ही वह देर रात सांकरा में एटीएम चेक करते हुए आगे बढ़े उन्हें कुछ आवाज सुनाई थी तभी शुभम ज्वेलर्स में नजर पड़ी तो कुछ चोर चोरी शटर उठाये थे लेकिन जैंसे ही पुलिस को देखा वह भाग खड़े हुए पुलिस ने श्मशान घांट तक आरोपियों का पीछा किया लेकिन वह शमशान घांट के तरफ जाकर पुलिस को कही दिखाई नही दिए।
   आरोपी शुभम ज्वेलर्स का सीसीटीवी का सिस्टम चुरा ले गए यदि समय रहते पुलिस नही पहुचती तो पूर्व की तरह यहां ओर भी दुकानों में चोरियां हो सकती थी।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads