बधाई संदेश
*मेजर ध्यानचंद की स्मृति में कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के द्वारा भेलवाडीह कन्या शाला अभनपुर की छात्रा सानिया ,इशारानी और युवानी को शहीद महेंद्र कर्मा स्पोर्ट अप्प्रेशसन अवार्ड वर्ग से सम्मानित--अभनपुर*
शनिवार, 29 अगस्त 2020
Edit
मेजर ध्यानचंद की स्मृति में कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के द्वारा
भेलवाडीह कन्या शाला अभनपुर की छात्रा सानिया ,इशारानी और युवानी को शहीद महेंद्र कर्मा स्पोर्ट अप्प्रेशसन अवार्ड वर्ग से सम्मानित
अभनपुर
आज 29.8.2020 दिन शनिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद की स्मृति में कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के द्वारा राजीव भवन शंकर नगर में राज्य के सभी खेलो में अंतर्राष्ट्रीय ,राष्ट्रिय,और राज्य स्तर पर प्रदर्शन के आधार पर मेडलिस्ट खिलाड़ियों को अलग अलग वर्ग में प्रमाण पत्र सहित मेडल प्रदान कर सम्मान किये।
अभनपुर के ग्राम भेलवाडीह कन्या शाला अभनपुर की छात्रा सानिया ,इशारानी और युवानी को शहीद महेंद्र कर्मा स्पोर्ट अप्प्रेशसन अवार्ड वर्ग से सम्मानित किए
,राज्य भर के करीब 3500 खिलाड़ियों को सम्मानित किए ,कोरोना के कारण सिमित खिलाड़ियों को ही आमंत्रित किये थे बाकि को प्रमाण पत्र भेजने की बात कही,उक्त कार्यक्रम के आयोजक भाई प्रवीण जैन कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के प्रभारी ने सभी बच्चों को हर तरह से मदद करने की बात कही ,उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ ओलंपिक उपाध्यक्ष गुरुचरण होरा जी ,महिला आयोग अध्यक्ष किरण मयी नायक ,अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर राजेश चौहान जी,पंकज शर्मा जी ,कांग्रेस् उपाध्यक्ष शुक्ला जी ने बच्चो को आशीष दिए।
Previous article
Next article