क्राइम
*चोरी की चार बाइक जप्त,3 आरोपी गिरफ्तार*
गुरुवार, 3 सितंबर 2020
Edit
लूट के आरोपियों को उरला पुलिस ने उड़ीसा से किया गिरफ्तार
चोरी की चार बाइक जप्त,3 आरोपी गिरफ्तार
सुरेन्द्र जैन धरसीवां
उरला पुलिस ने लूट के आरोपियों की पतासाजी में सफलता के साथ ही उनसे विभिन्न स्थानों से चोरी की गई चार वाइक जप्त करने में सफलता हांसिल की है दो आरोपियों को उड़ीसा से एक को छत्तीसगढ़ से ही गिरफ्तार किया गया है।
उरला टीआई अमित तिवारी के मुताबिक 8 अगस्त को प्रार्थी दुर्गेश साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई की करीबन रात्रि 10:30 बजे जब वह अपने एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एलसी 2982 में सवार होकर वापस अपने घर जा रहा था तभी बजरंग पावर के पास पहुंचा ही था की तीन अज्ञात लुटेरों द्वारा जबरन मारपीट कर प्रार्थी की एक्टिवा एवं कीपैड मोबाइल को लूट कर भाग गए
जब इस मामले की विवेचना के दौरान आरोपियों की पतासाजी में पुलिस जुटी तो पता चला कि उड़ीसा प्रांत के बरगढ़ स्थित नब्बू राइस मिल में आरोपी काम कर रहे हैं और पुलिस टीम उड़ीसा के लिए रवाना हुई जहां से आरोपियों को पकड़ कर उनके पास से लूटी गई एक्टिवा जिसकी कीमती 40 हजार है उसे बरामद किया
आरोपियों को उड़ीसा से उरला लाने के बाद जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने ओर भी दुपहिया चोरी के राज उगले आरोपियों के पास से पुलिस ने मोटरसाइकिल क्रमांक सेशन सीजी 04 सीडब्ल्यू 7228 ,सीजी 04 एलवी 76 20 ,पैशन प्रो और आई स्मार्ट क्रमांक सीजी 10 ए भी 4034 को भी जप्त किया आरोपियों ने इन्हें चोरी करना कबूल किया
आरोपियों के क़ब्ज़े से चोरी किये कुल 4 नग मोटरसाइकिल जुमला कीमती 1लाख 20 हजार के साथ तीनो आरोपियों अश्विन सोनी पिता मिट्ठू लाल सोनी उम्र 19 साल साकिन लाख डबरी थाना सलीह जिला बलौदा बाजार,रमले गिरी पिता जहर गिरी उम्र 21 वर्ष साकिन बगदरी थाना सलेहा जिला बलौदा बाजार ओर सूरज सारथी पिता मंगतूसारथी उम्र 23 वर्ष साकिन नवागांव थाना बसना जिला महासमुंद को अपराध धारा 266/20 धारा 394 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर बुधवार को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया।
Previous article
Next article