आंचलिक खबरें
*साहित्यकारों ने दी राहत इंदौरी , महेंद्र देवांगन माटी और भवानी शंकर बेगाना को श्रद्धांजलि*
गुरुवार, 3 सितंबर 2020
Edit
साहित्यकारों ने दी राहत इंदौरी , महेंद्र देवांगन माटी और भवानी शंकर बेगाना को श्रद्धांजलि
फिंगेश्वर
अंचल के प्रसिद्ध हास्य रस के कवि देवेन्द्र ध्रुव "फुटहाकरम" जी के संयोजन में जिला स्तरीय युवा काव्य गोष्ठी सह श्रद्धांजलि सभा ग्राम बेलर में रखा गया जिसमें अंचल के युवा कवियों द्वारा काव्य पाठ किया गया और सभी कवियों ने ख्यातिनाम स्वर्गीय साहित्यकारों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया । वर्तमान में कोरोना वायरस के भयावह स्थिति को देखते हुए शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मास्क लगाकर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हुए काव्य गोष्ठी संपन्न किया गया । इस मौके पर उपस्थित कवियों में देवनारायण यदु , विनोद यादव , कुलेश्वर सोनवानी , सूरज प्रकाश सिन्हा, राकेश सिन्हा , लाकेश दास मानिकपुरी, ओंकार साहू"मुसाफ़िर" , जितेंद्र नेताम, गोविंदा नेताम एवं सहयोगी साथ में उपस्थित थे।
Previous article
Next article