कोरोना
*शहरों से अब गांव तक अपना दस्तक दे चुका है-कोरोना*
शुक्रवार, 4 सितंबर 2020
Edit
शहरों से अब गांव तक अपना दस्तक दे चुका है-कोरोना
अभनपुर
अब शहर से गांवों में कोरोना योद्धा का दस्तक
इस कॉरोना काल में संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है,शहरों से अब गांव तक अपना दस्तक दे चुका है।अभनपुर ब्लॉक में इस कॉरोना का प्रभाव अति गतिमान पर है, इसका कारण है लोगो में जागरूकता की कमी,गांव में भ्रांतियों का बोलबाला,यह जागरूकता अभियान शासन प्रशासन व समाज सेवी संस्था सब मिलकर जिला के चारो ओर जागरूक करने का प्रयास कर रहे है।अभनपुर के ग्राम पंचायत परसुलिडिह में कॉरोना जागरूकता अभियान चलाया गया इस जागरूकता में समर्थ चैरिटेबल ट्रस्ट व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग से अभनपुर ब्लॉक में 110 की टीम कोरॉना योद्धा के रूप में कार्यरत है,आज इस अभियान में संस्था से नरेंद्र यादव,खिलेेश डहरिया,पुरूषोत्तम मारकंडे,संजय सोनवानी गए थे।
गांव के दुकानों में,पारा मोहल्ला,होटल में,भीड़ वाले स्थान तथा जहां परिवार संक्रमित है उनको भी दूरी बनाकर इस विषम परिस्थिति में कॉरोना जागरूक करने का प्रयास किया गया।इस गांव में अभी एक ही संक्रमित पाए गए जिसको अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अभियान में आगे और संक्रमित न हो इसके लिए गांव के सरपंच व उनके सदस्य,महिला समूह के अध्यक्ष,मितानिन,गांव के युवा संगठन ने भाग लिया व गांव में भ्रमण कर लोगो में कोरोना का भय दूर करते हुए इनसे बचाव व लड़ते चलने के लिए छः हथियारों के अवगत कराया गया । गांव के सरपंच श्री घनश्याम यादव जी एक सक्रिय युवा मुखिया है जिन्होंने इस मुहिम में अपने गांव को सुरक्षित करने में यथासंभव प्रयासरत है। इसी प्रकार लगातार अभनपुर ब्लॉक के हर गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
अभनपुर
अब शहर से गांवों में कोरोना योद्धा का दस्तक
इस कॉरोना काल में संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है,शहरों से अब गांव तक अपना दस्तक दे चुका है।अभनपुर ब्लॉक में इस कॉरोना का प्रभाव अति गतिमान पर है, इसका कारण है लोगो में जागरूकता की कमी,गांव में भ्रांतियों का बोलबाला,यह जागरूकता अभियान शासन प्रशासन व समाज सेवी संस्था सब मिलकर जिला के चारो ओर जागरूक करने का प्रयास कर रहे है।अभनपुर के ग्राम पंचायत परसुलिडिह में कॉरोना जागरूकता अभियान चलाया गया इस जागरूकता में समर्थ चैरिटेबल ट्रस्ट व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग से अभनपुर ब्लॉक में 110 की टीम कोरॉना योद्धा के रूप में कार्यरत है,आज इस अभियान में संस्था से नरेंद्र यादव,खिलेेश डहरिया,पुरूषोत्तम मारकंडे,संजय सोनवानी गए थे।
गांव के दुकानों में,पारा मोहल्ला,होटल में,भीड़ वाले स्थान तथा जहां परिवार संक्रमित है उनको भी दूरी बनाकर इस विषम परिस्थिति में कॉरोना जागरूक करने का प्रयास किया गया।इस गांव में अभी एक ही संक्रमित पाए गए जिसको अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अभियान में आगे और संक्रमित न हो इसके लिए गांव के सरपंच व उनके सदस्य,महिला समूह के अध्यक्ष,मितानिन,गांव के युवा संगठन ने भाग लिया व गांव में भ्रमण कर लोगो में कोरोना का भय दूर करते हुए इनसे बचाव व लड़ते चलने के लिए छः हथियारों के अवगत कराया गया । गांव के सरपंच श्री घनश्याम यादव जी एक सक्रिय युवा मुखिया है जिन्होंने इस मुहिम में अपने गांव को सुरक्षित करने में यथासंभव प्रयासरत है। इसी प्रकार लगातार अभनपुर ब्लॉक के हर गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
Previous article
Next article