*गिरौद प्राथमिक शाला में बच्चों को गणवेश वितरण किया गया* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*गिरौद प्राथमिक शाला में बच्चों को गणवेश वितरण किया गया*

गिरौद प्राथमिक शाला में बच्चों को गणवेश वितरण किया गया

राजेंद्र साहू मगरलोड

  प्राथमिक शाला गिरौद  में समस्त शिक्षक शिक्षिकाओ एवं जनप्रतिनिधियों के विशेष सहयोग से दिन सोमवार को कक्षा पहली से लेकर कक्षा पांचवी के छात्र-छात्रोंओ उनके घर जाकर गणवेश वितरण किया गया। महामारी कोरोना काल के चलते गणवेश वितरण के समय शिक्षक शिक्षकोंओ द्वारा पूरा सुरक्षा एवं शोसल डिस्टेंश का पाल करते दिखा। विभिन्न मुहल्लों में जनपद सदस्य नंदनी साहू ,सरपँच यशोदा पवन नगारची,उपसरपंच नारायण साहू, संस्था के प्रमुख शिक्षक माखन लाल साहू ,कमलनारायण निषाद,कामता राम साहू एवं शिक्षिका नेमिन साहू की उपस्थित रही।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads