बधाई संदेश
*अशोक बजाज के जन्मदिन पर युवकों ने किया रक्तदान*
रविवार, 6 सितंबर 2020
Edit
अशोक बजाज के जन्मदिन पर युवकों ने किया रक्तदान
अभनपुर
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने कोरोना महामारी के मद्देनजर अपना जन्मदिन अपने निवास में अपने परिवार के सदस्यों के साथ मनाया . जन्मदिन पर शुभचिंतकों ने अनेक कार्यक्रम आयोजित किये थे लेकिन महामारी के चलते श्री बजाज ने कार्यक्रम स्थगित कर डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से सबसे रुबरू हुये । श्री बजाज एक घंटे से भी अधिक समय तक फेसबुक में लाइव हुये जिसमें छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य प्रदेश के सैकड़ों शुभचिंतकों उन्हें बधाई देते हुए दीर्घायु होने की कामना की। विषम परिस्थिति में जन्मदिन मनाने का यह अनोखा प्रयोग था जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है। फेसबुक लाइव में श्री बजाज ने सबका शुक्रिया अदा करते हुए कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर चलने तथा सरकार के गाइड लाईन का पालन करने की अपील की।
बजाज के जन्मदिन एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर आशीर्वाद ब्लड बैंक रायपुर के तत्वावधान में अभनपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 19 लोगों ने रक्तदान किया तथा कृष्णा हॉस्पिटल में मरीजों को फल वितरण किया गया, दलजीत चावला द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मन्नू सिन्हा, बिल्लू पांडे, भजन देवांगन , सागर साहू का सराहनीय योगदान रहा। रक्तदाताओं में रविंद्र यादव, जीतू सेन, मदन साहू, दलजीत चावला, सरबजीत दुआ आदित, यशवंत टण्डन, भजन देवांगन राजकुमार, पवन नवरंगे, भूपेश सेन मोखेतरा, मनोहर साहू गिरौला, पुष्पेन्द्र साहू , डेविड त्रिवेंद्र भेलवाडीह, हेमन्त अनेश्वरी चंडी, लिकेश साहू गोजी, शशि कुमार तिवारी एवं जितेंद्र साहू शामिल है।
भाजपा ग्रामीण जिला महामंत्री हृदय राम साहू, मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, उपाध्यक्ष किशन शर्मा, पार्षद बबला यादव, राजा राय, कैलाश गुप्ता, पूर्व पार्षद चेतना गुप्ता द्वारा केक काटकर सादगीपूर्ण ढंग से बजाज जी का जन्मदिन मनाया गया।
Previous article
Next article