दुःखद घटना
दंतैल हाथी ने फिर एक युवक को कुचला....छेत्र में दहशत
शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020
Edit
दंतैल हाथी ने फिर एक युवक को कुचला....छेत्र में दहशत
गरियाबंद
ग्राम साकरा में सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार कुछ लोग नहर किनारे में बैठ थे। जहाँ अचानक दंतैल हाथी के पहूँचने से हड़कम्प मच गया दो लोग तो भाग निकले परंतु एक व्यक्ति नहर के दलदल में फँस गया ज़िसे दंतैल हाथी ने अपने पैरो से कुचल कर दलदल में धसा दिया वर्तमान स्थिति तक वह दलदल में ही पड़ा है वन विभाग का अमला मौक़े पर पहुँच गया है देखे जाने पर नाक और कान से खून बह रहा है मृतक का नाम खोवालाल ध्रुव बतलाया जा रहा है।
Previous article
Next article