भामाशाह साहू सद्भाव समिति का गठन हुआ
भामाशाह साहू सद्भाव समिति का गठन हुआ
गोबरा नवापारा नगर
समिति का उद्देश्य सामाजिक उत्थान एवं परस्पर सहभागिता एवं एकता है, साथ ही विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान करना, प्रतिभाशाली लोगों का सम्मान करना, गरीब व निर्धन व्यक्तियों का सहयोग करना,वृक्षारोपण का कार्य, युवक-युवती परिचय सम्मेलन कराना, एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का सम्मान किया जाना है, इसके साथ ही देश काल परिस्थिति के अनुरूप समिति में विभिन्न सामाजिक कार्यों का क्रियान्वयन किया जाएगा । *अध्यक्ष* श्री मोहन लाल मानिकपन, *उपाध्यक्ष* श्री रोमन लाल साहू,श्री मानिक राम साहू, *संरक्षक* श्री एस.आर.सोन ,श्री एम.आर.साहू,श्री जी.एस.साहू, *कोषाध्यक्ष* श्री कोमल सिंह साहू, *सचिव* डाक्टर श्री रमेश सोनसायटी सहसचिव श्री डेरहू राम साहू, *सलाहकार* श्री यशवंत साहू, *संगठन मंत्री* श्री संपत साहू, *कार्यकारणी* श्री रविशंकर साहू,खियाराम साहू,झब्लेश्वर साहू,श्री लाला राम साहू,श्री छबिलाल साहू,श्री दिनेश कुमार साहू, *मिडिया प्रभारी* श्री पूर्णेन्द्र साहू का चयन मनोनयन के द्वारा सर्वसम्मति से किया गया।