नशा मुक्ति पर उठाया कदम-नशा नाश मिलकर करो इसका बहिष्कार - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नशा मुक्ति पर उठाया कदम-नशा नाश मिलकर करो इसका बहिष्कार

 नशा मुक्ति पर उठाया कदम-नशा नाश मिलकर करो इसका बहिष्कार   - 




राजेन्द्र साहू/मगरलोड

 नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत 18 दिसंबर को गुरु घासीदास दिवस के पावन पर्व पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  हसदा नं-1के द्वारा  नशा मुक्ति अभियान की रैली  निकाली गई ।




जिसमें मुख्य रूप से एनएसएस प्रभारी श्री दिलीप कुमार पाटकर तथा नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नेशनल यूथ वॉलिंटियर त्रिवेणी देवांगन एवं हमारे वालिंटियर प्रभात पटेल, मनीषा साहू , लुकवेंद्र पटेल, कोमेश्वर, महेन्द्र, फुलेश, तेजस्विनी, काजल ,पूजा  ध्रुव, चांदनी, बिंदु, खुशबू, हिमांशु ,मितेश ,आदि सभी का सहभागिता रहा एवं रैली सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ जिसमें गांव की सरपंच माननीय श्री जगदीश साहू ने बधाई दिया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads