*VIDEO--ग्रामीण मजदूरो के लिए खतरे की घण्टी है अंधेरा,सडकें भी नही होती साफ उड़ती है दिनभर डस्ट* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*VIDEO--ग्रामीण मजदूरो के लिए खतरे की घण्टी है अंधेरा,सडकें भी नही होती साफ उड़ती है दिनभर डस्ट*

 ओधोगिक क्षेत्र में अंधकार बना लुटेरों को वरदान,सांझ ढलते ही अंधकार के आगोश में डूब जाती हैं सड़कें



वीडियो देखें



*विधायक श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा ने जताई नाराजगी*

*ग्रामीण मजदूरो के लिए खतरे की घण्टी है अंधेरा,सडकें भी नही होती साफ उड़ती है दिनभर डस्ट*




*इस्पात भूमि लिमिटेड के अधीन है पूरा काम*

   सुरेन्द्र जैन/धरसीवां

औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा की अधिकांश सड़कें सांझ ढलते अंधकार के आगोश में डूब जाती हैं ही ओर यही अंधेरा लुटेरों के लिए वरदान साबित हो रहा है लेकिन इस्पात भूमि लिमिटेड है कि जनप्रतिनिधियों के बार बार बोलने पर भी  इस ओर कोई खास ध्यान नही दे रहा है।




   इस मामले में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा ने भी गहरी नाराजगी जताई है उन्होंने  इस्पात भूमि लिमिटेड के अध्यक्ष महेश कक्कड़ को भी शनिवार को कॉल कर अपनी नाराजगी व्यक्त की ओर जल्द से जल्द ओधोगिक क्षेत्र की स्ट्रीट लाइटें चालू कराने को कहा हालांकि इस दौरान इस्पात भूमि लिमिटेड के अध्यक्ष ने विधायक को यह बताने का प्रयास किया कि लाइटें जलती हैं इस पर विधायक ने कहा कि वह स्वयं कई बार देखी हैं कि ओधोगिक सड़के सांझ ढलते ही अंधकारमय डूब जाती हैं।




 इस प्रतिनिधि को विधायक श्रीमती शर्मा ने बताया कि ओधोगिक क्षेत्र की सड़कें अंधकार के आगोश में डूबे रहने का पूरा पूरा लाभ अपराधिक किस्म के लोग उठा रहे है आसपास के गांव के लोग फेक्ट्रियो से काम कर कोई पैदल तो कोई साइकिलों से घर वापस जाते है अंधेरे के कारण उनके साथ हमेशा लूटपाट एवं दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है

  शनिवार को इस प्रतिनिधि ने भी सांझ ढलते ही ओधोगिक क्षेत्र की सडको का जायजा  लिया तो सिलतरा से मुरेठी सोंडरा तिराहे से महेंद्रा चौक सहित अधिकांश सड़को पर घुप्प अंधेरा छाया था फेक्ट्री मजदूर काम खत्म कर अंधेरे में ही कोई पैदल तो कोई साइकिलों से अपने अपने घर की तरफ जाते दिखे

    *यहां जलती दिखी सडक़ बत्ती*

 शनिवार को विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा की नाराजगी का थोड़ा असर जरूर दिखाई दिया हाइवे किनारे  सर्विस रोड से राकेश धर्मकांटा होते महेंद्र चौक मार्ग की सड़क बत्ती लंबे समय के उपरांत जलती दिखी हालांकि शेष सडको की सड़क बत्ती हमेशा की तरह बन्द पडी थी।

  *एक सड़क को छोड़ शेष सडको पर उड़ रही थी धूल*

    ओधोगिक क्षेत्र के फेस टू में महेंद्रा चौक से अग्रवाल चौक के बीच की एक मात्र सड़क चकाचक साफ दिखी जबकि शेष सभी सड़को पर भारी धूल डस्ट दिखाई दी जो वाहनों की आवाजाही में उड़ती हुई दिखाई दी

   जो सड़क साफ सुथरी दिखाई दी उसी सड़क पर इस्पात भूमि लिमिटेड का ऑफिस एवं इस्पात भूमि लिमिटेड के महेश कक्कड़ का कोल्ड स्टोर भी है जबकि शेष सड़के धूल डस्ट से सराबोर दिखी।

*नही दिया जबाब*

इस संबन्ध में इस्पात भूमि लिमिटेड के महेश कक्कड़ से उनका पक्ष जानने संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने बैठक में व्यस्त होने का ख़कर कॉल काट दिया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads