भाजपा का प्रशिक्षण शिविर में भारी संख्या में पहुँचे कार्यकर्ता ,
*देश के सर्वागीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है भाजपा :- अभिनेष कश्यप*
भाजपा का प्रशिक्षण शिविर में भारी संख्या में पहुँचे कार्यकर्ता ,
◆◆ कार्यकर्ताओ को मिशन 2023 के लिए किया चार्ज ।
आरंग
विधानसभा आरंग के ग्राम पंचायत भैंसा में भारतीय जनता पार्टी रायपुर ग्रामीण छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण शिविर योजना को दो दिवसीय कार्यक्रम रखा गया जिसमें प्रथम दिवस जनसघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दिन दियाल उपाध्याय भारत माता जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना भाजपा समोदा मंडल के अध्यक्ष के हाथों की गई प्रशिक्षण देने बाहर से आये 5 वक्तताओ द्वारा कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण देकर मिशन 2023 के लिए तैयार किया गया , जिसमे जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी के स्थापना तक कि जानकारी दिया गया । मुख्य रूप से पांच विषयों पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें कार्यप्रणाली , कार्यपद्धति , भारतीय जनता पार्टी की स्थापना , श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन परिचय एव इनका भाजपा के प्रति योगदान शामिल रहा । उक्त अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अभिनेश कश्यप जी वहा पर उपस्थित कार्यकर्ताओ को अपने उद्बोधन मे कहा कि हमारी केन्द्र की सरकार मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सदैव देश के विकास लिए तत्पर है , जो किसानों के हित के लिये बेहतर कार्य कर रही है। साथ ही उन्होंने मिशन 2023 के लिये कार्यकर्ताओ को चार्ज किया । भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण देने राजेश साहू (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य IT सेल छः ग,जनपद सदस्य अभनपुर) गुलाब टिकरिया( पुर्व जिलाध्यक्ष रायपुर ग्रामीण) संजय ढिढी पूर्व विधायक आरंग ,ध्रूव कुमार मिर्धा, केके भारद्वाज अभिनेश कश्यप द्वारा कार्यकर्ताओ में जोश भरा गया ।
इस अवसर पर भाजपा समोदा मंडल के अध्यक्ष श्री लखन साहू जी द्वारा बाहर से आये अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया ।
उक्त अवसर पर समोदा माडल उपाध्यक्ष ओंकार साहू , भरत राय, चंद्रकांत सोनी महामंत्री,खुलेश साहू युवा मोर्चा महामंत्री ,देवनारायण साहू युवा मोर्चा.अध्यक्ष. हितेश साहू भाजयुमो ,सोनू कुमार साहू भाजयुमो , गौतम साहू मीडिया प्रभारी, आशीष साहू , महिला मोर्चा से श्रद्धा सुमन माहेश्वरी , काजल घृतलहरे सकून डहरिया व भारी संख्या में समोदा मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।