ओजस्वी आरू साहू की स्वर अरपा पैरी की धार के साथ कार्यक्रम हुआ शुभारंभ
लश्करीन दाई के ग्राम भतकापारा में हुई राज्य स्तरीय डाँस प्रतियोगिता
ओजस्वी आरू साहू की स्वर अरपा पैरी की धार के साथ कार्यक्रम हुआ शुभारंभ
जयलाल प्रजापति /सिहावा
नगरी विकासखंड के वनांचल में विराजमान राजवाड़ी माता लश्करीन देवी के कोरा में बसे ग्राम भतकापारा कसपुर में गांव की परंपरा अनुसार देव मिलन का कार्यक्रम समस्त ग्राम वासियों की सहयोग से आयोजित हुआ।मेला के दौरान ग्राम कसपुर के मेला स्थल पर बारह मुहल्ले से सुशोभित ग्राम कसपुर के देवी देवताओं का आगमन हुआ। वहीं ग्रामीणों ने आदिम परंपरा अनुसार देवी देवताओं का फूल पहनाकर स्वागत किया।रात्रि में भतकापारा में राज्य स्तरीय डाँस प्रतियोगिता का शानदार आयोजन हुआ कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर छ.ग.के राजगीत अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार की स्वर के साथ सिहावा नगरी के गायिका ओजस्वी आरु साहु की आवाज के रंगारंग शुभारंभ हुई।
इस दरम्यान ग्रामीणों ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज साक्षी जिला पंचायत सदस्य धमतरी और अध्यक्षता कर रही ग्राम के सरपंच नीता मरकाम का जोरदार स्वागत किया।मंच के माध्यम से आयोजक समिति और ग्रामीणों ने आरु साहू का सम्मान किया।डाँस प्रतियोगिता में विभिन्न जिले से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया।इस दौरान सामुहिक नृत्य में प्रथम प्रतिमा डाँस ग्रुप जाँजगीर चाँपा रही,व्दितीय स्वरागिनी रतनपुर,तृतीय बेबी जूनियर डोमा नया रायपुर, चतुर्थ अमर ज्योति नवागांव कंचना रायपुर, युगल नृत्य में प्रथम बबलू एवं साथी उद्यन्ती,व्दितीय नीशा नटराजन जरौद आरंग,एकल नृत्य प्रथम अंजली दिवान रायपुर, व्दितीय योगीराज रायपुर रहे।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कैलासनाथ प्रजापति,अख्तरखान,राजू सोम और उमेश देव की गरिमामय उपस्थिति रही।कार्यक्रम आयोजन में जयलाल नेताम,ईश्वर लाल वट्टी,महावीर सिंह, सोपसिंग नेताम,रोहित सिन्हा,भावसिंह नेताम,नवलसिंह,बृजलाल,जोहन नेताम,जोहरलाल, शिवनाथ,अनकूराम,अगनुराम,बुधराम,गोविंद नेताम,कामताप्रसाद, चिंताराम,हेमलाल मरकाम के साथ समस्त ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा।