*बैंक ऑफ बरोदा की लचर व्यवस्था को लेकर टीचर्स एसोसिएशन ने मैनेजर को ज्ञापन सौपा* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*बैंक ऑफ बरोदा की लचर व्यवस्था को लेकर टीचर्स एसोसिएशन ने मैनेजर को ज्ञापन सौपा*

 *बैंक ऑफ बरोदा की लचर व्यवस्था को लेकर टीचर्स एसोसिएशन ने मैनेजर को ज्ञापन सौपा*




   आरंग ---

--विदित हो देना बैंक का बैंक ऑफ बरोदा में विलय के पश्चात ग्राहकों की संख्या लगभग एक लाख हो गई है ग्राहकों की भीड़ , बैंक में अव्यस्व्यथा कर्मचारियों का सम्मानजनक व्यवहार नही होना, सीनियर सिटीजन की बैठने की व्यवस्था न होने  व उत्तम सर्विस नही मिलने के कारण शिक्षको का प्रतिनिधि अध्यक्ष हरीश दीवान के नेतृत्व में ब्रांच मैनेजर से मुलाकात कर समस्याओ की ऒर ध्यान आकृष्ट कराया संघ के अध्यक्ष ने बताया कि आरंग विकासखंड के हजारो शिक्षकों, कर्मचारियों का वेतन देना बैंक आरंग में  आता था, देना बैंक का बैंक ऑफ़ बड़ोदा में विलय के पश्चात शाखा में वेतन एवं एरियर्स आ रहे है। देखने में यह आ रहा है की वेतन स्क्रॉल/चेक जमा होने के बाद शिक्षकों के खाते में आने में हफ्ते व दस दिन से अधिक समय लग रहा है। वर्तमान में एरियर्स की राशि का चेक 19 जनवरी को आपकी शाखा में भेजा गया है जो की आज पर्यंत शिक्षकों के खाते में जमा नही हुआ है। साथ ही अपनी समस्याओ को लेकर बैंक आने वाले शिक्षको व कर्मचारियों से बैंक कर्मचारियों द्वारा उचित व्यवहार नही किया जाता है। सीनियर सिटीजन के लिए बैठक व्यवस्था नही है गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा नही है।




      अतः उचित प्रबंधन के साथ व्यवस्थाओं में सुधार करते हुए वेतन स्क्रॉल प्राप्त होते शीघ्र सम्बंधित शिक्षकों ,कर्मचारियों के खातो में वेतन जमा करना सुनिश्चित कराये।

      व्यवस्था में सुधार नही होने की स्थिति में सभी शिक्षक, कर्मचारी एक साथ आपकी शाखा से वेतन खाता बंद कर क्षेत्रीय कार्यालय एवं प्रधान कार्यालय में शिकायत करने के लिए बाध्य होंगे। आज के ज्ञापन देनी वालो में अध्यक्ष हरीश दीवान,कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल मांझी, प्रवक्ता छत्रधर दीवान,कोषाध्यक्ष अभिषेक तिवारी,विधि सलाहकार रविन्द्र भार्गव, संजय चंद्राकर, अरुण सिंग, अरुण पटेल,विष्णु सेन उपाध्यक्ष लिपिक वर्ग उपस्थित थे।




Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads