ब्राह्मण समाज आरंग द्वारा जनकल्याणार्थ श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ एवम उपनयन(जनेऊ) संस्कार आयोजन
ब्राह्मण समाज आरंग द्वारा जनकल्याणार्थ श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ एवम उपनयन(जनेऊ) संस्कार आयोजन
आरंग
ब्राह्मण समाज आरंग रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा स्थानीय ब्राह्मण समाज सभा भवन मे गत दिवस आम बैठक का आयोजन कर सर्वसम्मति से 14 मार्च 2021 से 18 मार्च 2021 तक जन कल्याणार्थ पांच दिवसीय "श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ"का आयोजन किए जाने एवम साथ ही सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया वैदिक रीति से आचार्यो के द्वारा दिनांक 17 मार्च 2021 दिन बुधवार को ब्राह्मण समाज भवन ब्राह्मण पारा आरंग में आयोजित है । इस आयोजन में आप सब अधिक से अधिक सभी समाज के लोगो तक पहुचा कर सभी समाज को लाभान्वित करने कृपा कर सर्वसमाज हितार्थ पुनित कार्य हेतु यह आयोजन किया गया है, ग्रामीण क्षेत्रों तक आप सभी इस आयोजन को पहुचानें में सहयोग प्रदान करें। ताकि सभी जन उक्त यज्ञ मे अधिकाधिक संख्या मे भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त कर सके।
बैठक मे पं.भानू प्रताप शर्मा अध्यक्ष, माणिक लाल मिश्रा उपाध्यक्ष संदीप कुमार शर्मा सचिव, अभिषेक तिवारी कोषाध्यक्ष, पं.रामसहाय शर्मा,सी.के.शर्मा,मनहरण पाण्डेय ,पं.ध्रुव नारायण शुक्ला,पं नरेन्द्र कुमार द्विवेदी, अनिल कुमार शुक्ला,जदुनंदन शुक्ला,जितेंद्र शर्मा,हरीश दीवान,आलोक शुक्ला,प्रद्युम्न शर्मा,राकेश शर्मा,पं मुन्ना लाल दुबे,सावन शुक्ला,मुकेश शर्मा,राजेश शर्मा,विक्रम शर्मा,वीरेंद्र शुक्ला,अजीत शर्मा,नीलेश शुक्ला,पवन कुमार शुक्ला,राहुल जोशी सहित बड़ी संख्या मे समाज जन उपस्थित थे।