*गरियाबंद पुलिस कप्तान के द्वारा मेला ड्यूटी हेतु आये पुलिस जवानों को किए ब्रीफ* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*गरियाबंद पुलिस कप्तान के द्वारा मेला ड्यूटी हेतु आये पुलिस जवानों को किए ब्रीफ*

 *गरियाबंद पुलिस कप्तान के द्वारा मेला ड्यूटी हेतु आये पुलिस जवानों को किए ब्रीफ*



💥 *विभिन्न जिलों से मेला ड्यूटी हेतु आए पुलिस जवानों का स्वास्थ्य संबंधी हालचाल पूछे* ।

💥 *मेला ड्यूटी हेतु तैनात पुलिस जवानों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु हमेशा मास्क पहनने तथा समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करने हेतु दिए कड़े निर्देश।* 

💥 *पुलिस कप्तान के द्वारा मेला ड्यूटी में यातायात तथा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु फ्लैग मार्च।* 

💥 *पुलिस कप्तान द्वारा मेला स्थलों का किये  पैदल निरीक्षण* ।



💥 *ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में पाए जाने वाले पुलिस जवानों के विरुद्ध की जाएगी दंडात्मक कार्यवाही।* 

💥 *मेला ड्यूटी में तैनात समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को पी.पी.टी. के माध्यम से यातायात एवं सुरक्षा ड्यूटी के बारे में ब्रीफ करते हुए* ।



गरियाबंद

 पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के द्वारा विभिन्न जिलों से आए पुलिस जवानों को मेला ड्यूटी के संबंध में किए ब्रीफ ड्यूटी ब्रीफिंग के दौरान पुलिस जवानों के स्वास्थ्य के संबंध में हालचाल पूछे एवं ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी खराबी होने पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने हेतु कहा गया। 




               मेला ड्यूटी में तैनात समस्त पुलिस जवानों को ड्यूटी के दौरान हमेशा मास्क पहनने एवं समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाइजर करने को कड़े निर्देश दिए। इसी दौरान पुलिस कप्तान के द्वारा मेला के विभिन्न स्थलों का पैदल निरीक्षण किया गया। साथ ही साथ मेला ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में पाए जाने वाले पुलिस जवानों के ऊपर दंडात्मक करने हेतु निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक के द्वारा मेला ड्यूटी में तैनात समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को पी.पी.टी. के माध्यम से यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बताए गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads