आरंग नगर पालिका द्वारा नगर के कचरे को रेलवे क्रॉसिंग के समीप फेंके गए जो कि बना आम राहगीरों के लिय मुसीबत
आरंग नगर पालिका द्वारा नगर के कचरे को रेलवे क्रॉसिंग के समीप फेंके गए जो कि बना आम राहगीरों के लिय मुसीबत
आरंग --
यूं तो सरकार द्वारा भिन्न-भिन्न तरीके से साफ सफाई पर नगर व गांव को स्वक्षता का संदेश दे रहे है जिसके लिये लाखो रुपये खर्च कर सफाई सन्देश व बेनर पोस्टर लगाए गए है व सफाई अभियान के तहत मुहिम चलाए जा रहे हैं, कही अधिकारी अपना काम पूरी तरह निष्ठा व ईमानदारी से कर रहै है तो कहीं अधिकारी उदासीन है । यही मामला आरंग नगर पालिका क्षेत्र में देखा गया है
जहां अधिकारी द्वारा नगर के कचरे को नगर के समीप रेलवे फाटक के पास फेका जा रहा है जो कि आरंग से नवापारा जाने वाले लोगों को खासा परेशानियां उठाना पड़ रहा है ।हवा- तूफान चलने पर नगर से ले जाकर फेके गए कचरे के कागज व झिल्लियां राहगीरो के मुंह व कपड़े में चिपक जाते हैं जिससे लोग खासा परेशान रहते हैं। वही इस कचरे में कागज व झिल्लियां को गाय भी खाते देखा गया। पर इस नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारी व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता इस ओर साफ साफ झलक रहा है।
आपको बता दे कि इस क्षेत्र के विधायक वर्तमान में नगरीय प्रशासन मंत्री भी है पर इस तरह नगरपालिका के अधिकारी की निष्क्रियता पर मंत्री द्वारा कोई कार्यवाही न करना अपने आप मे एक प्रश्न है? वही नगरीय प्रशासन मंत्री द्वारा पूर्व में गोबरा नवापारा नगर के नगरपालिका के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को उनके कार्यो में निष्क्रियता पर कार्यवाही किया गया था। पर तरह उदासीन अधिकारी पर जो मंत्री के अपने क्षेत्र के अधिकारी पर इस तरह का मोह आखिर क्यो?