*गनियारी में जोन स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री(टी एल एम) प्रदर्शनी में शिक्षकों ने दिखाया जौहर* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*गनियारी में जोन स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री(टी एल एम) प्रदर्शनी में शिक्षकों ने दिखाया जौहर*

 *टी.एल.एम*. *के व्यवहारिक प्रयोग से ही अपेक्षित गुणवत्ता संभव -अनिता* 

***********************



*गनियारी में जोन स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री(टी एल एम) प्रदर्शनी में शिक्षकों ने दिखाया जौहर* 

***********************

धरसीवां

प्रार्थमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में स्कूली छात्र-छात्राओं में विषयों के प्रति अधिक रुझान पैदा करने ,विषय -वस्तु की समझ विकसित करने तथा विषय के अनुरूप सहायक शिक्षण सामग्री के अधिकाधिक प्रयोग से अध्ययन-अध्यापन को रुचिकर व प्रभावशाली बनाने एवं व्यवहारिक गुणवत्तापरक शिक्षा के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से प्राप्त निर्देशों के अधीन पूरे प्रदेश में विकासखंडों की विभागीय संरचना के आधार पर विभाजित कर संकुल, जोन व विकासखण्ड स्तर पर शिक्षण अधिगम सामग्री प्रदर्शनी का निरंतर आयोजन किया जा रहा है ,इसी तारतम्य में विकासखण्ड तिल्दा के रायखेड़ा जोन अंतर्गत आने वाले खौना, रायखेड़ा तथा गनियारी संकुल के शिक्षकों द्वारा निर्मित संबंधित विषयों से सम्बद्ध *शिक्षण अधिगम सामग्री*(टीचिंग लर्निग मटेरियल) की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई।




गनियारी के शासकीय उच्च.माध्यमिक विद्यालय परिसर में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री बी एल देवांगन के कुशल मार्गदर्शन,संकुल समन्वयकों के संयोजन, स्थानीय ग्राम पंचायत,ग्रामसभा के विशेष सहयोग एवं जोन के शिक्षक,शिक्षिकाओं की सहभागिता से आयोजित भव्य कार्यक्रम  क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा के मुख्य आतिथ्य,जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा की अध्यक्षता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष व शिक्षा स्थायी समिति के सभापति समर्पित समाजसेवी टंक राम वर्मा, जिला पंचायत सदस्य व भाजपा रायपुर ग्रामीण महिला मोर्चा अध्यक्ष सोना वर्मा,जनपद अध्यक्ष सुमन देवव्रत नायक,उपाध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे,जनपद सदस्य एडव्होकेट सुश्री झरना वर्मा,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरोरा सौरभ मिश्रा, ब्लॉक कांग्रेस महिला विंग अध्यक्ष धरसींवा सरोजनी वर्मा ,सरपंच मेनुका महेश साहू के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।



कार्यक्रम की शुरूवात में अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।

माँ वीणापाणी की पूजा अर्चना व वंदना एवं स्वागत गान (होमिन,प्रियंका, रंभा,हिमांशी,लीना द्वारा) के पश्चात  मंचासीन अतिथियों का अभिनंदन,प्रथम नागरिक मेनुका महेश साहू, उपसरपंच राजश्री वर्मा,ग्रामसभा अध्यक्ष भागीरथी वर्मा,उपाध्यक्ष ठाकुर राम वर्मा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बी.एल.देवांगन,विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक सुधीर एक्का,सहा. वि.खं.शि.अधिकारी एल के जाहिरे, संकुल समन्वयक कृष्णकुमार वर्मा खौना, तुलसीराम साहू रायखेड़ा, भोला प्रसाद वर्मा गनियरी,देवेंद्र सिंह ठाकुर खरोरा,भुनेश्वर प्रसाद वर्मा कनकी,रामाधार साहू बेलदारसिवनी, शाला प्रबंधन विकास समिति खूबी राम वर्मा हायर सेकण्डरी, गोपाल साहू माध्यमिक,विमल कुमार साहू प्राथमिक , संकुल प्रभारी द्वय शेषनारायण वर्मा,चंद्रकला वर्मा प्रधानपाठक रामकुमार वर्मा,सुरेन्द्र कुमार नायक,दाऊ घनेन्द्र वर्मा,दाऊ इतवारी राम वर्मा,प्रह्लाद यादव , किशन वर्मा,प्राचार्यगण के.एल.टोप्पो गनियारी, गुलाब विश्वकर्मा मूरा,राजेश चंदानी बी एन बी नेवरा,एन पी वर्मा कन्या नेवरा,गजेन्द्र कुमार वर्मा रायखेड़ा,बी साहू मढ़ी , एफ बी पटेल व्याख्याता, टी एस नायक  व्याख्याता,बी के नायक व्याख्याता, माया खिचरिया व्याख्याता, सरपंच अड़सेना डॉ तेज राम पाल ,सरपंच रायखेड़ा संतोष कुर्रे सहित संस्थाप्रमुखों ,जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ शिक्षकों ने  व शाला नायक नीलेश कुर्रे ,छात्रा प्रतिनिधि हिमांशी वर्मा के नेतृत्व में पटाखों की गूंज एवं पुष्पवर्षा कर किया ।

विभाग प्रमुख श्री देवांगन ने कार्यक्रम आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बेहतर टी एल एम निर्माण कर अध्यापन  कौशल विकसित करने पर जोर दिया , तीनों संकुलों से लगभग 198 शिक्षकों द्वारा स्वनिर्मित टी एल एम के साथ प्रदर्शनी में शामिल होने की जानकारी दी गयी ,प्राचार्य के.एल.टोप्पो ने स्वागत उद्बोधन सहित विद्यालय की उपलब्धियों व व्याप्त अकादमिक समस्याओं से अवगत कराते हुए विद्यालय का प्रतिवेदन पठन कर अतिथियों को सौंपा ।

***********************

अड़सेना की शिक्षिका *झरना*वर्मा* ने लघुत्तम समापवर्तक व महत्तम समापवर्त्य  एवं गणितीय संक्रियाओं पर आधारित  स्वनिर्मित शिक्षण अधिगम सामग्रियों व मॉडल उपकरणों का प्रदर्शन करते हुए आकर्षक प्रेजेंटेशन दिया।

***********************

इस अवसर पर विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने सहभागी शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया तथा सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि प्रदर्शनी की सार्थकता तभी साबित होगी जब शिक्षक उसका नित्यप्रति कक्षाओं में व्यवहारिक प्रयोग के माध्यम से अध्यापन करते हुए बच्चों में समझ विकसित कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के उद्देश्यों की पूर्ति में निरन्तर महत्वपूर्ण योगदान देते रहें।

श्रीमती शर्मा ने कोरोना महामारी प्रकोपकाल में लंबे अंतराल से विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई व पुस्तकों से संपर्क न टूट जाय इसलिए शासन के मंशा के अनुरूप 'पढ़ई तुँहर द्वार',पढ़ई तुँहर अँगना,मुहल्ला कक्षा तथा ऑनलाईन वर्चुअल कक्षाओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं की शिक्षा की निरंतरता बनाये रखने में शिक्षकों की भूमिका की सराहना की  ,जिसके चलते संक्रमण काल में भी प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को अपेक्षाकृत गति प्रदान करने में मदद मिली है । उन्होंने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है, कोई इससे वंचित न रहे ये हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है जिसका निर्वहन निष्ठापूर्वक हम सभी को करते रहना होगा।

***********************

*शिक्षक राष्ट्रनिर्माण के मेरुदण्ड-डोमेश्वरी*

***********************

  अध्यक्ष की आसंदी से जिला पंचायत 

अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा ने प्रेरणास्पद ज्ञानवर्द्धक शायरियों का प्रभावशाली ढंग से अनोखे अंदाज में शिक्षकों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि  शिक्षक राष्ट्र के नवनिर्माण  के आधार स्तंभ हैं , आज के बच्चे कल के नागरिक हैं  और इन भावी नागरिकों को शिक्षा के साथ  संस्कार का भली भाँति ज्ञान कराते हुए सभ्य ,सुसंस्कृत  देशभक्त नागरिक तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं ,शिक्षक ही एक ऐसा समर्पित समुदाय है जिस पर राष्ट्र सबसे ज्यादा भरोसा करता है ये न केवल कक्षा में अध्यापन करने वाले अध्यापक हैं बल्कि राष्ट्र नवनिर्माण के मेरुदण्ड और समाज के सच्चे सचेतक हैं।

उन्होंने आगे कहा कि कोई भी सफल इंसान किसी भी क्षेत्र में स्थापित हो उसकी सफलता के मूल में किसी न किसी गुरु का आशीर्वाद ही होता है ,आपके बीच आकर मुझे पारिवारिक आत्मीयता का अहसास हो रहा है ,उन्होंने प्रदर्शनी की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए  शिक्षकों की भूमिका की सराहना की। 


आयोजन समिति की ओर से अतिथियों एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्राथमिक शिक्षकों विष्णु गिरी गोस्वामी गनियारी, गीता रघुवंशी खौना, छाया वर्मा रायखेड़ा को उत्कृष्ट, ओमकार प्रसाद वर्मा गनियारी,हेमा देशमुख खौना, मोहित कुर्रे को श्रेष्ठ तथा माध्यमिक विभाग से अभिनव तिवारी गनियारी, ताराचंद खौना,कल्पना नायक रायखेड़ा को उत्कृष्ट व दुष्यंत बाँधे गनियारी, मनोज कुमार साहू खौना तथा आलोक कुमार टिकरिहा एवं यशोदा वर्मा रायखेड़ा को श्रेष्ठ घोषित करते हुए  स्मृति- चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक द्वय दौलत धुरन्धर,लक्ष्मीनारायण साहू ने तथा आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक गनियारी भोला प्रसाद वर्मा ने किया ।

***********************

*व्याख्याता अनुरागिनी समरीत को तत्काल हटाने की मांग*

***********************

शाला प्रबंधन विकास समिति अध्यक्ष खूबीराम वर्मा,सरपंच मेनुका साहू सहित ग्रामवासियों ने  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गनियारी में व्याख्याता पंचायत के पद पर कार्यरत शिक्षिका अनुरागिनी समरीत की सत्र 2016-17 से  लंबी अनुपस्थिति के चलते अध्ययनरत बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए तत्काल हटाये जाने की मांग उपस्थित जनप्रतिनिधियों से की ,संवेदनशीलता का परिचय देते हुए गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी से ततसंबंध में  विस्तृत जानकारी व अनुशंसा के आधार पर समस्या के त्वरित निदान का भरोसा दिलाया ।

***********************

*ये भी रहे उपस्थित*

***********************

सेवानिवृत्त शिक्षक आर एस गिलहरे,सुरेश कुमार साहू, सोमनाथ वर्मा,  व्याख्याता- गण मधु कुर्रे,सूरज कुमार शर्मा,संस्थाप्रमुख तुलाराम वर्मा, जितेंद्र कुमार कोसरिया, माधो प्रसाद साहू, व्यंकटेश्वर प्रसाद वर्मा,केदार नाथ लहरे,रमेश कुमार वर्मा,डी कुमारी टंडन, तारकेश्वर प्रसाद नायक, नीलकंठ ध्रुव,जगन्नाथ साहू,नंदकुमार देवांगन,किरण बंधवारे, ग्रामसभा कोषाध्यक्ष गजेंद्र वर्मा,किरण साहू, बिसाहिन यादव,प्रकाश खूँटे,अभिषेक साहू संतोष रात्रे,कुमुदनी मानिकपुरी सहित काफी संख्या में शिक्षक व ग्रामवासी उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads