नियम पालन कराने वाले अगर खुद नियम पालन न करे,तो इस पर कौन करेगा कार्यवाही - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नियम पालन कराने वाले अगर खुद नियम पालन न करे,तो इस पर कौन करेगा कार्यवाही

 नियम पालन कराने वाले अगर खुद नियम पालन न करे,तो इस पर कौन करेगा कार्यवाही



राजधानी के कालीबाड़ी क्षेत्र में शुक्रवार को ट्रैफिक जवान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई कर रहे थे । इस दौरान वाहन चालक ने तो मास्क लगाया था , लेकिन चालान करने वाले जवान ने नहीं । गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सहित अफसरों ने ड्यूटी के दौरान अधिकारियों - कर्मचारियों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए हैं । 

अक्सर देखा गया हैं कि वर्दी का रौब दिखाने वाले व कोरोना काल मे इन्हें बिना मास्क के दिखा जा सकता है।

 आखिर इस पर कौन कार्यवाही करेगा???

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads