मेडिकल रिलीफ़ फंड के तृतीय वार्षिक पत्रिका का संत प्रवर धर्मेन्द्र साहेब जी व सुश्री राज कुमारी दीवान अजजा आयोग के उपाध्यक्ष के कर कमलों से हुआ विमोचन
मेडिकल रिलीफ़ फंड के तृतीय वार्षिक पत्रिका का संत प्रवर धर्मेन्द्र साहेब जी व सुश्री राज कुमारी दीवान अजजा आयोग के उपाध्यक्ष के कर कमलों से हुआ विमोचन
अभिमन्यु नेताम/कुरुद
संयुक्त शिक्षक कल्याण समिति ब्लाक कुरुद द्वारा संचालित मेडिकल रिलीफ़ फंड कुरूद के तृतीय वार्षिक पत्रिका का विमोचन ग्राम मूरा में 7 मार्च को आयोजित सतसंग सम्मेलन में संत प्रवर धर्मेन्द्र साहेब जी एवं सुश्री राज कुमारी दीवान जी राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग छ ग के कर कमलों से हुआ संत जी व दीवान जी ने शिक्षको की विषम परिस्थितियों में सहयोग हेतु परहित एवं जनकल्याण कारी फंड मेडिकल रिलीफ़ फंड के तृतीय वार्षिक पत्रिका हेतु शिक्षको को बधाई व शुभकामनाएं दिया तथा सभी शिक्षकों शिक्षिका को इस फंड से जुड़ने हेतु प्रेरित किया पत्रिका में प्रतिवर्ष का आय व्यय का पूरा विवरण व समस्त जानकारी रहता है
इस अवसर पर आशीष शर्मा ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, घनश्याम चंद्राकर जिला सचिव, महामंत्री कृष्ण कुमार साहू ,शारदा देवी साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद, मनोज देवांगन कार्यकारी जिला अध्यक्ष, अध्यक्ष हुमन चंद्राकर अध्यक्ष संयुक्त शिक्षक संघ ब्लाक कुरुद, पुरुषोत्तम निषाद अध्यक्ष मेडिकल रिलीफ़ फंड कुरूद ,मिथलेश कंवर कोषाध्यक्ष, महेंद्र सोरी सचिव ,उपाध्यक्ष चैन साहू ईश्वर साहू ,ललित कश्यप ,सतीश साहू विद्या भूषण बासवार, छत्रसेन साहू द्वारिका चंद्राकर ,कुलेश्वर साहू, तामेश्वर साहू, नंद किशोर कलीहरी भुनेश्वर साहू, पारस यादव, कुमकरण साहू, पारस यादव कार्यकारी अध्यक्ष, मनीष वर्मा जिला मीडिया प्रभारी, मनोज कुमार साहू जिला संगठन मंत्री, मनोज टनडन, हेमंत हिरवानी ,हेमंत साहू ,हेम लाल साहू ,हेमूराम मरकाम , सीताराम साहू, रमेश चन्द्राकर,हरीश निर्मलकर ,मेहताब साहू ,योगेश कुमार साहू, रोमन रात्रे ,नरेश साहू ,कुबेर साहू, मोहन टंडन, अमृत घोघरे, हेमंत साहू ,टीकम साहू, निकेश साहू, द्वारिका चंद्राकर, निरंजन साहू, घनश्याम वर्मा ,हेमंत हिरवानी, मनोज कुमार साहू, हेमलाल साहू ,आशुतोष कहार ,लक्ष्मीनाथ कौर, कामेश्वर साहू, मेहताब साहू, भावना द्विवेदी, पारेश्वरी साहू ,मधु दिवान ,सतरुपा साहू, मोतिम साहू ,वासन्ती देवांगन ,उषा साहू ,तुलेश्वरी कंवर ,मधु दीवान ,उषा लहरे, हेमलता कन्वर, खेमलता सेन, ममता ध्रुव, गणपति यादव, सुरेन्द्र कुमार चेलक ,नरेन्द्र कुमार सिन्हा, डेमन कुर्रे, कोमल ध्रुव, नोहेश्वर निषाद, लच्छी साहू, देवनाथ साहू, चेतन साहू, सुखित ध्रुव आदि शिक्षकगण उपस्थित थे।

