भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर ग्रामीण के जिला अध्यछ श्री संचित तिवारी जी ने जिला पदाधिकारियों व मंडल अध्यछ एवं महामंत्री की घोषणा की - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर ग्रामीण के जिला अध्यछ श्री संचित तिवारी जी ने जिला पदाधिकारियों व मंडल अध्यछ एवं महामंत्री की घोषणा की

भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर ग्रामीण के जिला अध्यछ श्री संचित तिवारी जी ने जिला पदाधिकारियों व मंडल अध्यछ एवं महामंत्री  की घोषणा की 



अभनपुर

 भारतीय जनता युवा मोर्चा  प्रदेश अध्यछ श्री अमित साहू जी के निर्देशानुसार एवं भाजपा जिला रायपुर ग्रामीण अध्यछ श्री अभिनेष कश्यप जी के सहमति से भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर ग्रामीण के जिला अध्यछ श्री संचित तिवारी जी ने जिला पदाधिकारियों व मंडल अध्यछ एवं महामंत्री  की घोषणा की जो की निम्नानुसार है , जिला महामंत्री श्री सुशील जलछत्री एवं श्री फणेन्द्र भूषण वर्मा ,  जिला उप्पाध्यछ श्री मुकुंद मेश्राम , श्री विकास कोटवानी , श्री सुनील शर्मा जी , जिला मंत्री श्री आशीष सोनकर , किशोर साहू , रवि सेन , एवं कोषाध्यछ श्री श्रेणिक जैन, सह कोषाध्यक्ष विकास सुखवानी , प्रचार प्रसार प्रमुख रत्नेश राय एवं  , मीडिया प्रभारी श्री शिवेंद्र साहू एवं सह प्रभारी  अविनाश साहू  , कार्यालय प्रभारी श्री तुषार भार्गव एवं सह कार्यालय प्रभारी श्री ज्ञानप्रकाश चंद्राकर सोशल मीडिया प्रभारी श्री गोयल भट्ट , कमल नारायण साहू , साकेत चंद्राकर , प्रशिक्छण प्रमुख श्री सूरज साहू , श्री संजय जलछत्री , प्रियंक सोनी हरीश वर्मा एवं शासकीय योजना स्वधायीय श्री पुणेन्द्र मिर्धा , श्री गजेंद्र यादव , श्री पितोष साहू , श्री टेकराम साहू एवं जिला कन्या शक्ति संयोजिका कोनिका सिंह स्वाति वर्मा रोशनी  साहू एवं ममता तांडी मंडल अध्यछ गण एवं महामंत्री आरंग मंडल अध्यछ श्री रितेश साहू महामंत्री खिलेश धुरंधर समोदा मंडल अध्यछ श्री भूपेश साहू महामंत्री महेश यदु अभनपुर गौरव शर्मा महामंत्री श्री जनक खंडेलवाल , वीरेंद्र साहू नवापारा अध्यछ श्री नागेंद्र वर्मा महामंत्री श्री सिंटू सौरभ जैन , चम्पारण अध्यछ श्री रिंकू चंद्राकर खोरपा अध्यछ श्री रवि वर्मा महामंत्री नरेंद्र साहू , शशिकांत साहू , खरोरा अध्यछ आयुष वर्मा महामंत्री श्री चंद्रकांत साहू विधनसभा अध्यछ श्री पिंटू साहू धरसीवां श्री टीनुकान्त वर्मा , तिल्दा शहर श्री सतीश निषाद महामंत्री नीरज लाहोटी माहेश्वरी तिल्दा ग्रामीण मंडल अध्यछ गिरीश साहू महामंत्री दीपक वर्मा को नियुक्त किया गया ।।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads