संकुल केंद्र चर्रा में आयोजित हुआ TLM मेला प्रदर्शनी
संकुल केंद्र चर्रा में आयोजित हुआ TLM मेला प्रदर्शनी
,अभिमन्यु नेताम/कुरुद
संकुल केंद्र चर्रा के समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के शिक्षको द्वारा निर्मित TLM का संकुल स्तरीय प्रदर्शनी मेला संकुल केंद्र चर्रा में आयोजित किया गया...इस टीएलएम मेले का शुभारंभ ग्राम पंचायत चर्रा के सरपंच चन्द्रिका ध्रुव के मुख्य आतिथ्य में हुआ।शिक्षको द्वारा कबाड़ से जुगाड़ एवं कम लागत से निर्मित आकर्षक सहायक शिक्षण सामग्री का निर्माण किया गया था
जिसे अतिथिगण,शिक्षक,पालक, बालक देखकर मंत्रमुग्ध हुये।संकुल स्तर से चयनित दो टीएलएम का प्रस्तुतिकरण विकासखंड में होगा जिसके लिए निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में संकुल प्राचार्य देवेंद्र दादर, संकुल प्रभारी के.पी. साहू एवं संकुल समन्वयक विशेन्द्र तिवारी को शामिल किया गया था।तीनो पदाधिकारियों द्वारा TLM मॉडल का अवलोकन करके प्राथमिक विद्यालय स्तर से दो एवं माध्यमिक विद्यालय स्तर से दो मॉडल का चयन किया गया जिसमें प्राथमिक विद्यालय के दो TLM के रूप में ps कातलबोड़ के संक्रिया मशीन एवं ps मोंगरा के जोड़ मशीन TLM का चयन किया गया ।वही माध्यमिक विद्यालय से माध्यमिक शाला चर्रा के उत्सर्जन तंत्र एवं माध्यमिक विद्यालय कातलबोड़ के सुचालक कुचालक मशीन TLM को स्थान मिला।
इस संकुल स्तरीय टीएलएम मेले में संकुल केन्द्र चर्रा के समस्त संस्थाप्रमुख,शिक्षक,पालक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।