आज का चिंतन(सुविचार) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का चिंतन(सुविचार)

 🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃

💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..17-03-2021*..🎋


✍🏻छल करोगे तो छल मिलेगा, आज नहीं तो कल मिलेगा, अगर जियोगे जिंदगी सच्चाई से, तो सुकून हर पल मिलेगा।

💐 *Brahma Kumaris* 💐

🌷 *σм ѕнαитι*🌷


🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻
  💥 *विचार परिवर्तन*💥

✍🏻इंसान के लिए दो ही चीजें खास हैं, ईश्वर का डर और ईश्वर का दर, ईश्वर का डर रहेगा तो इंसान गुनाहों से बचता रहेगा, ईश्वर का दर रहेगा तो उसकी कृपा बरसती रहेंगी।
🌹 *σм ѕнαитι.*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻
🙏 *ॐ शांति* 🙏

हम सबको *खुश* नहीं कर सकते... परन्तु *भगवान* को हम सब खुश कर सकते हैं। इसलिये केवल भगवान को खुश करने का *यत्न* करें, *संसार* अपने आप खुश हो जायेगा।

🌸 सुप्रभात... 

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐




"महाभारत" के नौ सार-सूत्र हमारे जीवन में उपयोगी सिद्ध हो सकते है :> 

1️⃣. संतानों की गलत माँग और हठ पर समय रहते अंकुश नहीं लगाया गया, तो अंत में आप असहाय हो जायेंगे---- कौरव


2️⃣. आप भले ही कितने बलवान हो लेकिन अधर्म के साथ हो तो, आपकी विद्या, अस्त्र-शस्त्र शक्ति और वरदान सब निष्फल हो जायेगा----- कर्ण


3️⃣. संतानों को इतना महत्वाकांक्षी मत बना दो कि विद्या का दुरुपयोग कर स्वयंनाश कर सर्वनाश को आमंत्रित करे------ अश्वत्थामा


4️⃣. कभी किसी को ऐसा वचन मत दो  कि आपको अधर्मियों के आगे समर्पण करना पड़े------ भीष्म पितामह


5️⃣. संपत्ति, शक्ति व सत्ता का दुरुपयोग और दुराचारियों का साथ अंत में स्वयंनाश का दर्शन कराता है------ दुर्योधन


6️⃣. अंध व्यक्ति- अर्थात मुद्रा, मदिरा, अज्ञान, मोह और काम ( मृदुला) अंध व्यक्ति के हाथ में सत्ता भी विनाश की ओर ले जाती है------ धृतराष्ट्र


7️⃣. यदि व्यक्ति के पास विद्या, विवेक से बँधी हो तो विजय अवश्य मिलती है------ अर्जुन


8️⃣. हर कार्य में छल, कपट, व प्रपंच रच कर आप हमेशा सफल नहीं हो सकते------ शकुनि


9️⃣. यदि आप नीति, धर्म, व कर्म का सफलता पूर्वक पालन करेंगे, तो विश्व की कोई भी शक्ति आपको पराजित नहीं कर सकती------ युधिष्ठिर

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads