टूल किट मामले में कांग्रेस पार्टी के द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करने के विरोध मे स्थानीय थाना के समक्ष 24 मई को धरना प्रदर्शन
टूल किट मामले में कांग्रेस पार्टी के द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करने के विरोध मे स्थानीय थाना के समक्ष 24 मई को धरना प्रदर्शन
रायपुर
टूल किट मामले में कांग्रेस पार्टी के द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करने के विरोध मैं स्थानीय थाना के समक्ष 24 मई दिन सोमवार को दोपहर 3:00 से 5:00 धरना प्रदर्शन करना है कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश नेतृत्व के निर्देश में जिले के द्वारा थाना वार 5 कार्यकर्ताओं की नाम की सूची आप लोगों को भेजी जा रही है उनसे संपर्क कर धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम को संपन्न करा कर फोटो वीडियो बना कर जिला कार्यालय मैं भेजना है व सोशल मीडिया में प्रकाशित करना है!
!थाना वार कार्यकर्ताओं के नाम की सूची!
*आरंग थाना !- श्री अशोक बजाज जी श्री श्याम नारंग, श्री राजा तंबोली , श्री राजेश साहू, श्री लखन साहू श्री ध्रुव कुमार मिर्जा !
*मंदिर हसौद थाना!- श्री संजय ढीढी श्री दीपक बैस श्री कृष्णा वर्मा श्री शोभा यादव श्री कुलेश्वर बैस
*राखी थाना!- मान राम प्रताप सिंह श्री नवीन मार्कंडेय श्री त्रंबकेश्वर सोनटके श्री राजेश साहू श्री आशीष शर्मा श्री बालमुकुंद चंद्राकर श्री वरुण राठी
*अभनपुर थाना !-श्री अनिल अग्रवाल श्रीमती नंदनी साहू श्री संचित तिवारी श्री कुंदन बघेल श्री किशन शर्मा श्री राजा राय
* नवापारा थाना!- ,श्री उमेश यादव श्री उत्पल साहू श्री परदेसी साहू श्री विजय गोयल श्री नागेंद्र वर्मा श्री मुकुंद मेश्राम
* चंपारण थाना !- श्री संतोष शुक्ला श्री शोभाराम साहू श्री नारायण यादव श्री दिनेश चंद्राकर श्री पारस मणि साहू श्री सुनील प्रसाद
*ऊपरवारा थाना(चौकी) मान चंद्रशेखर साहू श्री गौरीशंकर श्रीवास श्री भरत बैस श्री ललित साहू श्री दलजीत सिंह चावला श्री खेमराज कोसले
* तिल्दा थाना !- श्री अनिल अग्रवाल श्री राम पंजवानी श्री विष्णु शर्मा श्री भागबली साहू श्री सौरभ जैन श्री चंद्र कुमार पाटिल
* धरसीवा थाना !-श्री महेश नायक श्री केके वर्मा श्री सुधीर दुबे श्री भूपेंद्र कंसार श्रीमती लीला साहू
* खरोरा थाना!- डॉ गुलाब टिकरिया श्री नरेंद्र ठाकुर श्रीमती सोना वर्मा श्री अनिल सोनी श्री अनिल नायक
* विधानसभा थाना!- श्रीमती रुकमणी वर्मा श्री राबिन साहू श्री राम खिलावन वर्मा श्री श्याम लाल वर्मा देवनाथ साहू श्री फनेद्र वर्मा
*सिलतरा थाना (चौकी)!- श्री दीलेद्र बंछोर, श्रीमती चंद्रकांति वर्मा, श्री नत्थू यादव, डॉक्टर रामिखिलावन वर्मा, श्री केशव वर्मा
* सिलयारी थाना (चौकी)!- श्री राकेश यादव श्री दिनेश अग्रवाल श्री अशोक साहू श्री दीलेद्र यादव श्रीमती सरोज चंद्रवंशी
*नोट!- सोशल मीडिया में धरना प्रदर्शन को लाइभ करने के लिए आईटी सेल का एक कार्यकर्ता धरना स्थल पर उपस्थित रहेगा जिसकी अलग से सूची जारी की जा रही है अत: उनसे संपर्क कर उन्हें उपस्थित रहने के लिए उनको सूचित करें ।