*लोगों की सेवा कर ,सेवा दिवस के रूप में मनाया राजीव की पुण्यतिथि*
*राजीव गांधी के पुण्य तिथि पर पार्षद समीर ने किया सेनीटाईजर, मास्क का वितरण*
*लोगों की सेवा कर ,सेवा दिवस के रूप में मनाया राजीव की पुण्यतिथि*
आरंग
भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री राजीव गांधी के पुण्य तिथि के अवसर पर श्याम बाजार वार्ड क्रमांक 7के पार्षद एवं सभापति स्वास्थ्य एवं चिकित्सा समीर सगीर गोरी ने अपने वार्ड में मास्क व सेनीटाईजर वितरण किया। उन्होंने बताया गतदिवस वर्चुअल बैठक के माध्यम से माननीय मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया जी ने राजीव गांधी के पुण्य तिथि को लोगों की सेवा कर,सेवा दिवस के रूप में मनाने अपील किए थे।उनके मार्गदर्शन पर राजीव गांधी की पुण्यतिथि को सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सेवा दिवस के रूप में मनाया। नगर के अन्य पार्षदों ने भी अपने अपने वार्ड में भ्रमण कर लोगों का कुशलक्षेम पूछते हुए मास्क व सेनीटाइजर का वितरण किया।और कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने वैक्सीन लगाने प्रेरित भी किया। साथ ही शासन के गाईड लाईन का नियमित पालन करने व सावधानी बरतते रहने को भी कहा।ज्ञात हो लाकडाऊन अवधि में भी समीर लगातार अपने वार्ड वासियों की समस्याओं को दूर करने व लोगों को अस्पताल पहुंचाने,बैड दिलाने, आक्सीजन मुहैय्या कराने में लगे रहें है।