💥 *पुलिस कप्तान के निर्देश में जिले में अवैध शराब के संबंध में विशेष अभियान चलाकर की जा रही है कार्यवाही।*
*गरियाबंद पुलिस ने अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री पर लगाई लगाम*
💥 *पुलिस कप्तान के निर्देश में जिले में अवैध शराब के संबंध में विशेष अभियान चलाकर की जा रही है कार्यवाही।*
💥 *गरियाबंद पुलिस द्वारा अवैध शराब पर लगातार कार्रवाई करते हुए तीन दिवस में 74 लीटर शराब जप्त किए ।*
💥 *थाना छुरा द्वारा 15 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किए।*
💥 *आरोपी द्वारा लॉकडाउन दौरान अवैध लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से ले जा रहा था रायपुर।*
💥 *परिवहन में प्रयुक्त एक नग मोटरसाइकिल जप्त।*
गरियाबंद
पुलिस महानिदेशक श्री डीएम अवस्थी एवं पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर डॉ आनंद छाबड़ा के के निर्देशन में जिला गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा जिले के राजपत्रित एवं थाना प्रभारियों को अवैध शराब परिवहन के संबंध में कार्यवाही करने के संबंध में कड़े निर्देश दिए। उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सुखनंदन राठौर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजय ध्रुव एवं समस्त थाना प्रभारियों के साथ योजना तैयार कर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध शराब परिवहन, तस्करी एवं बिक्री क्षेत्र में अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रभारी छुरा संतोष भुआर्य के नेतृत्व में मुखबिर सूचना पर ग्राम कोसमबुडा कोमाखान तिराहा में नाकाबंदी दौरान आरोपी प्रेम लाल साहू पिता श्री श्याम लाल साहू उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम खरखरा थाना छुरा जिला गरियाबंद को अवैध लाभ कमाने के उद्देश्य से 15 लीटर अवैध कच्ची महुवा शराब को मोटरसाइकिल हीरो होंडा डबल एस क्रमांक सीजी 05 ए 1715 में ग्राम खरखरा से रायपुर परिवहन करते पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार भुआर्य, स0उ0नि0 नीलू राम दीवान ,प्रधान आरक्षक हीरालाल चंद्राकर, भगत राम, आरक्षक हरिहर साहू ,ललित साहू सूर्यकांत राय सैनिक भामेंद्र साहू का सराहनीय योगदान रहा।
💥नाम आरोपी -
प्रेम लाल साहू पिता श्याम लाल साहू 30 वर्ष निवासी ग्राम खरखरा थाना छुरा जिला गरियाबंद ।
💥जप्त संपत्ति -
(1) एक 10 लीटर वाली जरकिन में 10 लीटर महुवा शराब
(2) एक 5 लीटर वाली जरकिन में 5 लीटर कच्ची महुआ शराब
कुल 15 लीटर कीमती 15 सौ रुपए ।
(3)एक नग हीरो होंडा मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 05 ए 1715 कीमती करीबन 10,000 रुपये।