*बड़ा सवाल क्या वृक्षों की हत्याएं आत्महत्या की ओर कदम तो नही*
देखें वीडियो--देश मे प्राणवायु का संकट ओर इधर प्राणवायु के दाताओं की निर्मम हत्याएं
*बड़ा सवाल क्या वृक्षों की हत्याएं आत्महत्या की ओर कदम तो नही*
देखे वीडियो
सुरेन्द्र जैन/धरसीवां
एक तरफ जहां पूरे देश में प्राणवायु यानि ऑक्सीजन के संकट के चलते लोग असमय प्राण गंवा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोभ लालच में लोग प्राणवायु के दाता हरे भरे विशालकाय वृक्षों की निर्मम हत्या कराने में भी पीछे नही हट रहे अब सवाल ये उठता है कि कहीं वृक्षों की हत्या कराकर हम आत्महत्या की तरफ तो कदम नही बढ़ा रहे इस ओर भी आम जनों को चिंतन करने की जरूरत है।
*जरोदा में मशीनो से हो रही थी वृक्षो की हत्या*
धरसीवां विधानसभा के अंतर्गत आने वाले विधानसभा थाना क्षेत्र के ग्राम जरोदा के आसपास बुधवार को मशीनो से विशालकाय मोटे वृक्षों को काटने का सिलसिला शुरू हुआ ट्रैक्टर ट्राली से कुछ लोग इस कार्य को अंजाम दे रहे थे कुछ विशालकाय वृक्ष काटे जा चुके थे तभी गांव के कुछ युवाओं को इसकी खबर लगी और वह रोकने पहुच गए।
*वृक्षों से सभी होते थे लाभान्वित*
ग्रामीण युवकों का कहना है कि मन मे एक ओर कोरोना महामारी के चलते देश मे ऑक्सीजन की कमी है तो दूसरी तरफ लॉकडाउन भी बाबजूद इसके नियमो का उनलंघन करते हुए धरसींवा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम जरौदा में ठेके पर आधुनिक धारदार हथियारों से विशालकाय दुर्लभ महुआ के वृक्षो को काटा गया जबकि इन वृक्षों की बदौलत ही तो हम जिंदा हैं साथ ही इन विशालकाय वृक्षों के पास पशु भी आते हैं गौठान के रूप में उपयोग करते हैं उन्हें छाया भी मिलती है वहीं गांव के कुछ लोग महुआ बीनकर भी रोजी रोटी चला रहे थे युवा संगठन शिवा क्लब के लोगो ने तुरन्त इसकी सूचना ग्राम प्रमुख को दी और उन्हें साथ लेकर घटना स्थल पहुचे जहां कई विशालकाय वृक्ष काटे जा चुके थे कटाई का काम तेजी से चल रहा था जिसे उन्होंने रुकवाया ग्राम पंचायत उपसरपंच धनंजय वर्मा,अरुण साहू समाज सेवक सोहन लाल निषाद, चितेश्वर वर्मा,गजेंद्र साहू आदि ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ओर कलेक्टर से मांग की है कि वृक्षो की कटाई पर पूर्ण पाबंदी लगाई जाए बर्तमान समय को देखते हुए यदि किसी की निजी जमीन पर भी गांव के आसपास खेतो की मेड पर भी वृक्ष लगे हैं तो उन्हें भी जमीन का मालिक न बेंच सके क्योकि वृक्ष चाहे सरकारी जमीन पर हों या निजी जमीन पर वह प्रत्येक प्राणी को प्राणवायु देते हैं उनकी रक्षा करना आम जनता का ओर सरकार का परम कर्तव्य है।