आज का सुविचार(चिन्तन)
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..11-05-2021*..🎋
✍🏻उम्र बढ़ने से मुस्कुराहट नहीं रुकती लेकिन मुस्कुराहट रुकने से उम्र जल्दी बढ़ती है। इसलिए हमेशा मुस्कुराते रहिए।
💐 *Brahma Kumaris* 💐
🌷 *σм ѕнαитι*🌷
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
🌐🌼🌐🌼🌐🌼🌐🌼🌐🌼🌐
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*💎◆● ओम शान्ति ●◆💎*
_सरल स्वभाव वाला मनुष्य बाहर-भितर या मनसा, वाचा, कर्मणा से एक जैसा होता है । वह बनावट, छलकपट या कुटिलता से व्यवहार नहीं करता इसीलिए लोग उससे निश्चिंत रहते हैं और उसकी सच्ची सच्ची, भोली-भाली बातें सबको प्यारी लगती है ।_
_◆ सरल स्वभाव वाला व्यक्ति यदि कोई ऐसी बात भी कह दे जो लोगों को पसंद ना हो तो भी वे उससे इतना नाराज नहीं होते जितना छलकपट वाले से क्योंकि वे जानते हैं कि इस मनुष्य का मन साफ है इसने हमसे धोखा करने या हमें गिराने के विचार से ऐसा नहीं कहा बल्कि हमारे बारे में जो कुछ इसका विचार था उसे सीधे और सादगी से कह दिया । यदि वे उसकी किसी बात से नाराजगी प्रकट करें तो थोड़ी देर के बाद ही उसका मन अंदर से उन्हें कहता है ऐसे सीधे और सच्चे आदमी से नाराज होना या उससे कुछ बुरा कहना ठीक बात नहीं है । अतः वे शीघ्र ही स्वत : ही फिर उससे स्नेह जोड़ लेते हैं क्योंकि उसकी सरलता, सच्चाई मन की सफाई तथा भोलापन उन्हें आकर्षित करता है ।_
_◆ जैसे सरल स्वभाव वाले व्यक्ति से दूसरे संतुष्ट रहते हैं वैसे सरल स्वभाव वाला मनुष्य स्वयं भी संतुष्ट रहता है । यदि किसी कारण से उसके मन में किसी प्रकार की असंतुष्टता आए भी, तो भी थोड़ा ही समझाए जाने पर वह अपने सरल स्वभाव के कारण जल्दी ही संतुष्ट हो जाता है । परंतु टेढ़े स्वभाव वाला मनुष्य दूसरे की बात में चाहे वह अच्छे भाव से तथा उसके कल्याण के लिए भी कही गई हो यह देखता रहता है कि इसमें कोई छल या कपट या बनावट तो नहीं है ? इस प्रकार वह अपने ही कल्याण के बारे में लोगों से कोई बात सुनने पर भी उस बात को पवित्र ह्रदय से ग्रहण नहीं करता । इसीलिए उसके जीवन में अथवा संस्कारों में जल्दी परिवर्तन नहीं आता ।_
_★ सरल व्यक्ति का मन साफ होने के कारण उसमें दूसरे दिव्य गुणों की धारणा भी जल्दी हो जाती है जबकि कपटी अथवा चालाक व्यक्ति के जीवन में दिव्य गुणों की धारणा इतनी जल्दी नहीं होती है क्योंकि उसका मन किसी ना किसी उधेड़बुन में लगा रहता है, वह कभी यह सोचता है कि भूतकाल में उस मनुष्य ने मेरे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया था, अब यह मेरे साथ अच्छाई कैसे कर सकता है ? अथवा आज तक फलां मनुष्य ठीक नहीं है वह भविष्य में भी बदलने वाला दिखाई नहीं देता । परंतु जो सरल चित्त व्यक्ति होता है वह तो अपनी मस्ती में मस्त रहता है और यही सोचता है कि जैसा कोई करेगा वैसा पाएगा । वह अपनी सत्यता को किसी भी हालत में नहीं छोड़ता इसीलिए सच्चे दिल पर साहिब राजी होने की उक्ति के अनुसार उसे ईश्वर से सहायता भी मिलती है । उसके सीधेपन, उसकी सच्चाई तथा मन की सफाई के कारण दूसरे लोग भी उसे आशीर्वाद देते तथा उससे स्नेह करते हैं अतः सरल चित्त मनुष्य अपने आप में संतुष्ट और सुखी रहता है ।_
_◆ सरल चित्त व्यक्ति से लोग न केवल संतुष्ट रहते हैं बल्कि उसमें लोगों का विश्वास बैठ जाता है । वे सरल चित्त व्यक्ति के समीप आना चाहते हैं क्योंकि उसके मन में से पवित्रता के वाइब्रेशन आते हैं । जो व्यक्ति सरल चित्त ना हो, लोग उससे दूर रहते हैं क्योंकि वह सोचते हैं कि यह चालाक व्यक्ति है ना जाने किस स्वार्थ से बात कर रहा है । अतः जो व्यक्ति सरल नहीं है उसकी बातचीत में आकर्षण नहीं होता । चालाक और ढोंगी मनुष्य अपना ही स्वार्थ सिद्ध करने की सोचता है परंतु सरल चित्त मनुष्य कोशिश करता है कि मुझ द्वारा किसी को सुख मिल जाए तो यह मेरा भाग्य है । अतः लोग उससे स्नेह करते हैं और उसकी वाणी में भी एक विशेष प्रकार की मधुरता होती है ।_
*📲◉ Whatsapp - Join Group(+919594096073)📱*
*★ OM SHANTI ★*
🌐🌼🌐🌼🌐🌼🌐🌼🌐🌼🌐