क्षेत्रीय खबरें
.
एबीवीपी राजिम के कार्यकर्ताओ ने किया रक्तदान.
बुधवार, 12 मई 2021
Edit
एबीवीपी राजिम के कार्यकर्ताओ ने किया रक्तदान...
.
राजिम
बाबा केदारेश्वर सेवा समिति राजिम के युवाओं द्वारा बाबा गरीबनाथ मंदिर प्रांगण रानी धर्मशाला में आयोजित रक्तदान शिविर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजिम के तीन कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया,रक्तदान करते एबीवीपी के नगर मंत्री डिकास देवांगन और एबीवीपी के कार्यकर्ता यश कहार, अमन कश्यप ने कहा कि रक्तदान एक महादान है हर व्यक्ति जररतमन्दों को जरुरत पड़ने पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए,और आग्रह किया कि वक्त पड़ने पर रक्तदान जरूर करे।
Previous article
Next article